
40 हेक्टेयर भूमि में बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
40 हेक्टेयर भूमि में बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
— जेडीए भूमि आवंटन के लिए सरकार को भेजेगा तथ्यामक रिपोर्ट
— भूमि और संपत्ति निस्तारण समिति की बैठक में लिया निर्णय
जयपुर। जेडीए की नोलेज सिटी (Knowledge City) के पास करीब 40 हेक्टेयर भूमि में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (International Cricket Stadium) बनेगा। इसके लिए जेडीए जमीन आवंटन का प्रस्ताव सरकार को भेजेगा। सरकार की स्वीकृति के बाद जेडीए आरसीए को भूमि आवंटन करेगा।
जेडीए आयुक्त गौरव गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की बैठक हुई। इसमें ग्राम चौंप में आरसीए को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए भूमि आवंटन के लिए तथ्यामक रिपोर्ट राज्य सरकार को भिजवाए जाने का निर्णय लिया गया। जेडीए उपायुक्त लोकेश गोत्तम ने बताया कि आरसीए ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने की भूमि के लिए दिसम्बर—जनवरी में आवेदन किया है। ग्राम चौंप में लगभग 40 हैक्टेयर भूमि जेडीए की नोलेज सिटी के पास आवंटित किए जाने के लिए तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को भिजवाई जाएगी।
Published on:
13 Jul 2020 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
