
1100 मीटर से अधिक भूमि पर कब्जा मिले तो प्रोजेक्ट को मिले गति
1100 मीटर से अधिक भूमि पर कब्जा मिले तो प्रोजेक्ट को मिले गति
— झोटवाड़ा आरओबी की राह अभी आसान नहीं
— जेडीए ने प्रभावित भूमि का कब्जा लेना किया शुरू
जयपुर। झोटवाड़ा आरओबी (Jhotwara ROB) और एलिवेटेड रोड का काम अभी गति नहीं पकड़ पा रहा है। जेडीए (Jaipur JDA) ने भले ही प्रभावित भूमि पर कब्जा लेना शुरू कर दिया हो, लेकिन अभी भी जेडीए 1100 मीटर से अधिक भूमि पर कब्जा नहीं ले पाया है। इस भूमि पर कब्जा लेने के बाद ही झोटवाड़ा एलिवेटेड व आरओबी का काम गति पकड़ पाएगा। इस आरओबी का काम पिछले 6 साल से अधूरा ही पड़ा है। वहीं अब जेडीए ने इस प्रोजेक्ट को दिसम्बर 2022 तक पूरा करने का फैसला किया है।
झोटवाड़ा आरओबी और एलिवेटेड रोड परियोजना की कुल लम्बाई 2450 मीटर है। इसमें जेडीए को सिर्फ 1200 मीटर लम्बाई में भूमि उपलब्ध हो सकी थी, जिस पर जेडीए करीब 80 प्रतिशत कार्य कर पाया है। इसके अलावा अभी तक 1250 मीटर में परियोजना से प्रभावित 642 मकान व दुकान आदि होने से परियोजना का काम बीच में ही अटका पड़ा है। जेडीए करीब 6 साल में भी इस जमीन पर कब्जा नहीं ले पाया है। जेडीए अधिकारियों की मानें तो अभी तक जेडीए सिर्फ 100 मीटर भूमि का ही कब्जा ले पाया है। इसमें रेलवे लाईन से वर्तमान पुलिया के निवारू रोड रैम्प तक करीब 100 मीटर भूमि पर ही कार्रवाई की गई है। जबकि अभी भी 1100 से अधिक लम्बाई पर कब्जा लेना बाकी है, इस जमीन पर कब्जा मिलेगा, उसके बाद ही आरओबी का काम फिर से गति पकड़ पाएगा।
जेडीए आयुक्त गौरव गोयल की मानें तो झोटवाडा आरओबी से प्रभावित मकान व दुकान की भूमि का कब्जा लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जेडीए ने मौके पर स्थित दुकानों व अन्य स्ट्रक्चर्स को ध्वस्त करने के साथ जमीन पर कब्जा लेना शुरू किया है। झोटवाडा आरओबी को गति मिलेगी और आरओबी शीघ्र आमजन को समर्पित किया जायेगा। जिससे आमजन की राह आसान होगी।
Published on:
20 Nov 2021 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
