जयपुर। राजधानी में बारिश के दौरान विद्याधर नगर और सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में जलभराव को लेकर विधायक नरपत सिंह और अशोक लाहोटी आज जेडीए में जेडीसी जोगाराम से मुलाकात करने पहुंचे। दोनों विधायकों ने जेडीसी के साथ जेडीए के अधिकारियों के साथ बैठक कर जलभराव की समस्या के निदान पर चर्चा की।
रविवार की छुट्टी होने के बाद भी जेडीए में जेडीसी सहित अभियांत्रिकी शाखा और जोन उपायुक्त जेडीए आए, जेडीसी से दोनों विधायकों ने करीब एक घंटे तक चर्चा की। जेडीसी जोगाराम व अधिकारियों के साथ दोनों विधायकों ने बैठक कर सीकर रोड सहित विद्याधर नगर क्षेत्र और सांगानेर विधानसभा क्षेत्र की कई कॉलोनियों में जलभराव की समस्या के समाधान पर चर्चा की। बारिश के दौरान सीकर रोड और सांगानेर क्षेत्र में जलभराव की बड़ी समस्या हो जाती है। इससे जनता को काफी परेशानियों का समाना करना पड़ता है।