21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

12 फ्लैट की पांच मंजिला इमारत सील, तीन अवैध कॉलोनियां की ध्वस्त

जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने गुरुवार को तीन अवैध कॉलोनियों और शून्य सेटबैक पर बनी पांच मंजिला इमारत को सील कर दिया। अम्बाबाड़ी स्थित पेट्रोल पम्प के पीछे अशोक विहार में 290 वर्ग गज के भूखंड पर बिना जेडीए अनुमति के निर्माण कार्य हो रहा था। इस व्यावसायिक इमारत में 12 फ्लैट निर्माणाधीन थे।

Google source verification

जयपुर। जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने गुरुवार को तीन अवैध कॉलोनियों और शून्य सेटबैक पर बनी पांच मंजिला इमारत को सील कर दिया।

अम्बाबाड़ी स्थित पेट्रोल पम्प के पीछे अशोक विहार में 290 वर्ग गज के भूखंड पर बिना जेडीए अनुमति के निर्माण कार्य हो रहा था। इस व्यावसायिक इमारत में 12 फ्लैट निर्माणाधीन थे।

प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि जानकारी में आने के बाद 10 अगस्त को नोटिस जारी किया था, लेकिन निर्माणकर्ता ने अवैध निर्माण नहीं हटाया। उसके बाद इमारत को सील किया गया।

यहां भी हुई कार्रवाई-आगरा रोड स्थित विजयपुरा में तीन बीघा भूमि पर, जयसिंहपुरा खोर में खार वालों की ढाणी में ढाई बीघा भूमि पर और जोन आठ में कल्याणपुरा गांव के पास डेढ़ बीघा भूमि पर अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनियों को जेडीए ने ध्वस्त किया। यहां ग्रेवल की सड़कें व अन्य निर्माण ध्वस्त कर दिए।

-जोन सात के गुरु जम्भेश्वर नगर-बी में दो दुकानों को सील किया। यहां निर्माणकर्ता ने छज्जे को सड़क सीमा में निकाल लिया था। कार्रवाई के दौरान इसे सील कर दिया।——

पांच अवैध निर्माण सीलजयपुर। हैरिटेज नगर निगम ने गुरुवार को हवामहल-आमेर जोन में पांच अवैध निर्माण सील किए। उपायुक्त दिलीप शर्मा ने बताया कि खंडार का रास्ता, चार दरवाजा, गंगापोल गेट, राजहंस कॉलोनी, तालकटोरा में कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि पहले निर्माणकर्ताओं को नोटिस जारी किए थे।