16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जवाहर सर्किल में 3 हेक्टेयर में जेडीए लगा रहा 5 हजार पौधे

जेडीए इस बार मानसून में सघन पौधारोपण कर ऑक्सीजोन विकसित कर रहा है। इसी कड़ी में वीवीआईपी रोड जेएलएन मार्ग पर जवाहर सर्किल (Jawahar Circle) पर भी करीब 3 हेक्टेयर में ऑक्सीजोन विकसित (develop oxygen Zone) किया जाएगा। इसके लिए यहां करीब 5 हजार पौधे लगाना शुरू कर दिया गया है। जेडीए ने जवाहर सर्किल पर रोज गार्डन के पास खाली पड़ी करीब 3 हेक्टेयर जमीन पर ऑक्सीजोन विकसित करने के लिए सघन पौधारोपण शुरू कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
जवाहर सर्किल में 3 हेक्टेयर में जेडीए लगा रहा 5 हजार पौधे

जवाहर सर्किल में 3 हेक्टेयर में जेडीए लगा रहा 5 हजार पौधे

जवाहर सर्किल में 3 हेक्टेयर में जेडीए लगा रहा 5 हजार पौधे
— खाली जमीन में विकसित होगा ऑक्सीजोन
— फलदार, फूलदार व छायादार पौधे लगाना शुरू
— 5 से 10 फुट बड़े पौधे लगाना शुरू

जयपुर। जेडीए इस बार मानसून में सघन पौधारोपण कर ऑक्सीजोन विकसित कर रहा है। इसी कड़ी में वीवीआईपी रोड जेएलएन मार्ग पर जवाहर सर्किल (Jawahar Circle) पर भी करीब 3 हेक्टेयर में ऑक्सीजोन विकसित (develop oxygen Zone) किया जाएगा। इसके लिए यहां करीब 5 हजार पौधे लगाना शुरू कर दिया गया है।

जेडीए की विद्यान शाखा ने जवाहर सर्किल पर रोज गार्डन के पास खाली पड़ी करीब 3 हेक्टेयर जमीन पर ऑक्सीजोन विकसित करने के लिए सघन पौधारोपण शुरू कर दिया है। इस जमीन पर तीन से पांच फुट की दूरी पर ही सघन पौधारोपण किया जा रहा है, जिसमें छायादार, फलदार व खुशबूदार पौधे लगाए जा रहे है। जेडीए के वरिष्ठ उद्यानविज्ञ महेश तिवाड़ी ने बताया कि जवाहर सर्किल पर ऑक्सीजोन विकसित करने के लिए 5 हजार पौधे लगाए जा रहे है। ये पौधे पास—पास लगाए जा रहे है, जिससे सघन वन तैयार हो सकेगा। सभी पौधे 5 से 10 फुट के है, जो जल्दी ही तैयार हो जाएंगे। इन पौधों में छायादार होने के साथ फलदार और फूलदार भी होंगे। फूलदार पौधे खुशबू फैलाएंगेे।

ये पौधे लगाए जाएंगे
नीम, करंज, जामुन, कचनार, शीशम, मोलश्री, काइजेलिया पिन्नाटा, अशोक, गूलर, सिरस, बड़, पीपल, अमलताश, गुलमोहर, केशियाश्यामा, पेल्टाफार्म, शहतूत लगाए जा रहे है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग