
राजस्व के लिए मोक्षधाम की भूमि को बेचने पर आमदा जेडीए
राजस्व के लिए मोक्षधाम की भूमि को बेचने पर आमदा जेडीए!
— लोगों का कहना है, रियासत काल से लोग कर रहे अंतिम संस्कार
— अब जमीन बेशकीमति होने से जेडीए आवंटन करने की तैयारी में
जयपुर। जेडीए राजस्व जुटाने के लिए मोक्षधाम की भूमि को भी बेचने पर आमदा है।जेडीए के जोन 9 में जगतपुरा के पास ग्राम बाढ़ चेला में जहां लोग अंतिम संस्कार करते है, जेडीए उस भूमि को आवंटन करने की तैयारी में है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रियासत काल से वे उक्त जमीन पर अंतिम संस्कार करते आए है। जेडीए ने कुछ दिन पहले ही इस जमीन पर तोड़फोड़ कर दी, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों ने चेताया है कि अगर इस जमीन को मोक्षधाम के नाम से अलॉट नहीं किया गया तो आंदोलन करेंगे।
मोक्षधाम की भूमि को बचाने और राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाने के लिए लोग पिछले कई सालों से प्रयास कर रहे हैं। इसे लेकर लोगों ने स्थानीय विधायकों और पार्षद से मिल चुके है। विधायक गंगादेवी ने बाढ़ चेला में इस भूमि को मोक्षधाम के लिए आवंटित कर राजस्व रिकॉर्ड में चढ़ाने के लिए जेडीए आयुक्त को पत्र लिखा है, जिसमें विधायक गंगा देवी ने लिखा है कि बाढ़ चेला घनी आबादी वाला गांव है, जो वर्तमान में रामनगरिया विस्तार में आ गया हैं। जनभावना को ध्यान में रखते हुए बाढ़ चेला की इस भूमि को मोक्षधाम के लिए आवंटित कर राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने की बात कही है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
लॉटस विला समिति बाढ़ चेला के संरक्षक अजयकुमार मीणा का कहना है कि बाढ़ चेला एक राजस्व गांव है। रियासत काल से लोग यहां अंतिम संस्कार करते आए है। अब यह जमीन बेशकीमती हो गई है, ऐसे में कुछ दिन पहले जेडीए ने यहां तोड़फोड़ कर दी। इस जमीन को जेडीए मोक्षधाम के लिए आवंटित करें। उन्होंने चेताया है कि मोक्षधाम के लिए जमीन आवंटन नहीं हुई तो जमीन बचाने के लिए आंदोलन किया जाएगा। स्थानीय निवासी ज्ञानचंद मीणा का कहना है कि उनकी माता भौंरीदेवी का इसी मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया, उनके मृत्यु प्रमाण पत्र में इस मोक्षधाम का नाम भी है। ऐसे ही कई लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र में भी इसी मोक्षधाम का नाम है।
अधिकारियों का जवाब
जेडीए जोन 9 उपायुक्त अबु सूफियान चौहान ने बताया कि रामनगरिया विस्तार में मोक्ष धाम के लिए कोई जमीन अलॉट नहीं हुई है। वहां जेडीए अप्रुड भूमि है। यहां एक प्लॉट पर विवाद था, जिसे प्रवर्तन शाखा ने जेडीए के कब्जे में ले लिया है। इसे नीलाम किया जाएगा।
Published on:
01 Sept 2020 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
