18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीवीआईपी रोड पर ड्रेनेज सिस्टम होगा मजबूत

Jaipur JLN Marg: राजधानी जयपुर की वीवीआईपी रोड जेएलएन मार्ग पर ड्रेनेज सिस्टम मजबूत होगा। इसके लिए जेडीए करीब 90 लाख रुपए खर्च कर रहा है। प्रथम चरण में त्रिमूर्ति सर्किल से अल्बर्ट हॉल तक आरसीसी ड्रेनेज बनाया जाएगा।

2 min read
Google source verification
वीवीआईपी रोड पर ड्रेनेज सिस्टम होगा मजबूत

वीवीआईपी रोड पर ड्रेनेज सिस्टम होगा मजबूत

Jaipur JLN Marg: जयपुर। राजधानी की वीवीआईपी रोड जेएलएन मार्ग पर ड्रेनेज सिस्टम मजबूत होगा। इसके लिए जेडीए करीब 90 लाख रुपए खर्च कर रहा है। प्रथम चरण में त्रिमूर्ति सर्किल से अल्बर्ट हॉल तक आरसीसी ड्रेनेज बनाया जाएगा। जेडीए ने इसका काम शुरू कर दिया है। इसके बाद दूसरे चरण में आगे का काम होगा। आसीसी ड्रेनेज बनने के बाद जेडीए को हर साल 5 से 7 लाख रुपए की बचत होगी।

जेडीए जेएलएन मार्ग पर वर्षों पुराने नाले की जगह नया ड्रेनेज बना रहा है। इसके लिए सड़क के दोनों ओर आरसीसी का ड्रेनेज तैयार किया जा रहा है। प्रथम चरण में अल्बर्ट हॉल से त्रिमूर्ति सर्किल तक आरसीसी का ड्रेनेज तैयार होगा। यहां प्रयोग सफल रहा तो दूसरे चरण में आगे का काम होगा। प्रथम चरण में सड़क के दोनों ओर ड्रेनेज के लिए आरसीसी की दीवार बनाकर उसे आरसीसी से ही कवर किया जाएगा।

हर 15 मीटर पर चेम्बर
जेएलएन मार्ग पर आरसीसी ड्रेनेज पर हर 15 मीटर पर सफाई के लिए चेम्बर बनाए जाएंगे, जिससे ड्रेनेज की सफाई आसानी से हो सकेगी। वहीं हर क्रॉसिंग पर ड्रेनेज बॉक्स डाले जाएंगे, जिससे ड्रेनेज टूटने की समस्या नहीं होगी।

नाले के रखरखाव पर लाखों खर्च
जेडीए अधिकारियों की मानें तो जेएलएन मार्ग सबसे वीवीआईपी मार्ग है, जहां जेडीए नाले के रखरखाव पर ही हर साल 5 से 7 लाख रुपए खर्च कर रहा है। सबसे अधिक खर्चा फेरोकवर टूटने पर हो रहा है। अब आरसीसी का ड्रेनेज बनने के बाद इस परेशानी से निजात मिल जाएगी।

यह भी पढ़े: जयपुर के वीवीआईपी रोड पर जाने से पहले पढ़ लेें ये खबर, कल से ट्रैफिक डायवर्जन

बारिश में जलभराव की बड़ी समस्या
त्रिमूर्ति सर्किल पर बारिश के दौरान जलभराव की बड़ी समस्या होती है। बारिश होते ही यहां पानी भर जाता है। नाले के फेरोकवर टूटने से लोग कचरा गंदगी नाले में डाल जाते है। इससे नाला अवरुद्ध हो जाता है और पानी निकासी नहीं हो पाती है। अब आरसीसी ड्रेनेज बनने से इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। जेडीए अधिकारियों की मानें तो इससे बारिश के दौरान पानी निकासी आसानी से हो सकेगी।