13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : चार साल बाद दो फरवरी से शुरू होगी जयपुर-जोधपुर फ्लाइट

One Hour Flight to jodhpur From Jaipur Airport : जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से राहत की खबर है। वजह है कि चार साल बाद जयपुर से जोधपुर के बीच हवाई सेवा फिर से शुरू हो जाएगी। दरअसल, अगस्त 2018 में जयपुर से जोधपुर के बीच हवाई सेवा बंद हो गई थी। इसके बाद कोरोना काल के कारण यह दोबारा शुरू नहीं हो सकी।

less than 1 minute read
Google source verification
bomb-scare-on-pune-bound-spicejet-flight-plane-being-checked-at-delhi-airport-report.jpg

Bomb scare on Pune-bound Spicejet flight, plane being checked at Delhi airport (File photo)

One Hour Flight to jodhpur From Jaipur Airport : जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से राहत की खबर है। वजह है कि चार साल बाद जयपुर से जोधपुर के बीच हवाई सेवा फिर से शुरू हो जाएगी। दरअसल, अगस्त 2018 में जयपुर से जोधपुर के बीच हवाई सेवा बंद हो गई थी। इसके बाद कोरोना काल के कारण यह दोबारा शुरू नहीं हो सकी।
वर्ष 2020 में विंटर शिड्यूल में स्पाइसजेट एयरलाइन कंपनी ने एक फ्लाइट शामिल की थी, लेकिन कम यात्रीभार के कारण उसे शुरू नहीं किया जा सका। उसके बाद अब इंडिगो एयरलाइन कंपनी 2 फरवरी से जयपुर से जोधपुर के बीच हवाई सेवा शुरू कर रही है। यह फ्लाइट सुबह 9.55 बजे जोधपुर से रवाना होकर महज एक घंटे में जयपुर पहुंच जाएगी।
वापसी में जयपुर से सुबह 11.15 बजे रवाना होकर दोपहर 12.15 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी। पता चला है कि, इस फ्लाइट का न्यूनतम किराया करीब तीन हजार रहेगा। एयर ट्रैफिक के अनुसार इसमें फेरबदल हो सकता है।

पटना, सूरत, अमृतसर के लिए भी नई फ्लाइट
जानकारी के मुताबिक स्पाइसजेट एयरलाइन कंपनी 20 जनवरी से जयपुर से पटना व अमृतसर के लिए नई फ्लाइट शुरू करेगी। यह रोजाना संचालित होगी। इसी तरह 3 मार्च से जयपुर से सूरत के बीच एक और नई फ्लाइट शुरू हो जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग