
जयपुर जंक्शन को वर्ल्ड क्लास बनाया जा रहा है। 717 करोड़ से रेलवे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इसका कायाकल्प किया जा रहा है। इस स्टेशन से सेकंड एंट्री (हसनपुरा गेट) की बिल्डिंग व बेसमेंट का काम पूरा हो चुका है। इसे हैरिटेज लुक दिया जा रहा है। यहां पर वेटिंग एरिया, टिकट घर, हेल्प डेस्क समेत कई सुविधाएं भी विकसित की जा रही हैं। फुट ओवरब्रिज का काम लगभग पूरा हो चुका है। प्लेटफॉर्म एक से पांच को जोड़ा गया है। हर प्लेटफार्म पर एस्केलेटर लगाए गए हैं। मुख्य प्रवेश द्वार पर स्टेशन बिल्डिंग, एन कॉनकोर्स आदि का कार्य प्रगति पर है। सेकंड एंट्री की ओर कोर्ट बिल्डिंग, पार्सल घर, लिनेन कार्यालय शुरू हो चुके हैं। पैदल पुल का काम भी शुरू हो चुका है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह अगले वर्ष जुलाई तक बनकर तैयार हो जाएगा। बताया जा रहा है कि इसे सिटी सेंटर की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। यहां फूड कोर्ट, गेम जोन, रेस्त्रां, लॉउंज समेत कई सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। ग़ौरतलब है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राजस्थान में जयपुर, गांधीनगर, जोधपुर समेत 85 स्टेशनों का री-डवलपमेंट किया जा रहा है।
फैक्ट फाइल
-60 फीसदी री-डवलपमेंट का काम पूरा।
- 80 फीसदी तक पूरा हुआ निर्माण कार्य सेकंड एंट्री का।
- 717 करोड़ रुपए से बदल रही जंक्शन की सूरत।
Published on:
27 Mar 2025 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
