14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी कामयाबी : युवक का गला रेतने के आरोप में गिरफ्तार हुए बाल अपचारी पकड़े गए , 13 अब भी दूर

पुलिस ने वारदात के बाद से अब तक 10 बालअपचारियों को जयपुर शहर व इसके आस-पास से पकड़ लिया। पकड़े गए बालअपचारियों में एक ऐसा है, जिसने लूट के लिए ब्लेड से एक युवक का गला काट दिया था।

2 min read
Google source verification

जयपुर। सेठी कॉलोनी स्थित किशोर गृह से लोहे की खिड़की काटकर भागे बालअपचारियों में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शूटर का गुरुवार रात तक सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने वारदात के बाद से अब तक 10 बालअपचारियों को जयपुर शहर व इसके आस-पास से पकड़ लिया। पकड़े गए बालअपचारियों में एक ऐसा है, जिसने लूट के लिए ब्लेड से एक युवक का गला काट दिया था। जबकि दूसरे बालअपचारी ने कहासुनी होने पर एक युवक की हत्या कर दी थी। दोनों हत्या के मामले में निरुद्ध किए गए थे, जो अन्य बालअपचारियों के साथ भाग गए थे।

जबकि शूटर बालअपचारी के साथ 13 अन्य की तलाश जारी है। इनकी तलाश में जयपुर कमिश्नरेट की 6 टीमें लगी हैं। वहीं कमिश्नरेट पुलिस के साथ स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) व पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) भी शूटर बालअपचारी की तलाश में लगी है। पुलिस शूटर बालअपचारी के संबंध में कुछ संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ कर रही है।

गंभीर वारदात को अंजाम देने की आशंका

किशोर गृह से 15 बालअपचारी पहले भी भागे थे, जिनमें सभी को पकड़ना बताया गया है। लेकिन तब भागने वाले बालअपचारियों में अधिकांश चोरी के मामले में पकड़े गए थे और किशोर गृह से भागने के बाद कई ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया था। पुलिस को आशंका है कि अभी भागने वालों में चोरी, डकैती, फायरिंग व बलात्कार के आरोपी हैं और ये किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। भागने वाले 13 बालअपचारियों में चोरी की वारदात करने वाले भी हैं।

वहीं मामले पर ज्ञानचंद यादव, डीसीपी ईस्ट ने भरोसा दिया है कि जल्द ही सभी फरार बालअपचारी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। उन्होंने कहा अभी तक 10 बालअपचारी पकड़े गए हैं। अन्य 13 की तलाश में कई टीमें लगी हैं।

यह भी पढ़ें : बाल सुधार गृह से एक साथ 22 बच्चे फरार, अधिकारियों में हड़कंप