14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur के kidnaper पहले देते थे घाव,फिर करते थे इलाज

Jaipur kidnapper : जयपुर. तीन युवकों का अपहरण कर फिरौती वसूलने वाले एक गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश करने के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। इस खुलासे को सुन आप भी हैरान हो जाएंगे... दरअसल जिस गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वो गैंग वो खुद ही तो पहले अपहरण करने वाले लोगों को घाव देती थी । फिर खुद ही डॉक्टर बन उनका इलाज भी करती थे

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur-kidnapper-news

Jaipur के kidnaper पहले देते थे घाव,फिर करते थे इलाज


जयपुर. तीन युवकों का अपहरण कर फिरौती वसूलने वाले एक गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश करने के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। इस खुलासे को सुन आप भी हैरान हो जाएंगे... दरअसल जिस गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वो गैंग वो खुद ही तो पहले अपहरण करने वाले लोगों को घाव देती थी । फिर खुद ही डॉक्टर बन उनका इलाज भी करती थे। जान कर आप भी हैरान हो गए होंगे क्योकी यह तो ठीक वैसा हुआ जैसे कहा जाता है ना पहले तो किसी को चोट पहुंचाना फिर खुद ही उसका हिमाइति बन उसका इलाज करना । तो आइए जानत है पूरी घटना ... पुलिस ने गैंग के चंगुल से एक फ्लैट से तीन युवकों को भी मुक्त कराया। ये युवक मुंबई, आंध्रप्रदेश और बीकानेर के रहने वाले हैं। बदमाशों ने अपहृत युवकों में एक के पैर की तीन अंगुली भी काट दी थी। पुलिस ने एक युवती समेत इस गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया। हथियार भी बरामद हुए हैं। गैंग ने जयपुर में 15 दिन पहले भांकरोटा इलाके में शंकरा रेजीडेंसी में एक फ्लैट किराए पर लिया था। बदमाशों ने यहां नवीं मंजिल पर तीनों अपहृत युवकों को बंधक बनाकर रखा था। गैंग के कब्जे से बीएमडल्ब्यू, मर्सिडीज, स्कॉर्पियो जैसी लक्जरी कारें बरामद की गईं हैं। बदमाश बंधक बनाए गए युवकों को डरा-धमकाकर इनके परिजनों से रुपए वसूलते थे।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग