जयपुर। जयपुर-किशनगढ़ एक्सप्रेस-वे टोल पर से रात 12 बजे के बाद से दोनों तरफ के वाहन बिना टोल दिए गुजर रहे हैं। जयपुर एक्सप्रेस वे प्राइवेट लिमिटेड के तहत संचालित जीवीके जयपुर-किशनगढ़ एक्सप्रेस-वे टोल के कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर देर रात हड़ताल पर उतर आए। कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार करने से टोल पर वाहनों का संचालन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।
टोल कर्मचारियों ने सुबह नाके पर कंपनी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शित किया। कर्मचारियों ने स्थानीय विधायक सुरेश टांक को ज्ञापन भी सौंपा है। कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हेंं तीन महीने का अग्रिम वेतन देकर हटाया जा रहा है। इसके लिए कर्मचारियों को पूर्व में किसी तरह की सूचना भी नहीं दी गई।