16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur Literature Festiva : मनाया जाएगा भारतीय स्वतंत्रता के 75वें वर्ष का जश्न

अगले माह 5 मार्च से 14 मार्च तक आयोजित होने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आजादी का 75वें साल का जश्न भी मनाया जाएगा। फेस्टिवल में ऐसे कई सत्र आयोजित किए जाएंगे जो भारत की लोकतंत्र के महत्ता को दर्शायेंगे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Feb 08, 2022


5 मार्च से होगा लिट फेस्ट का आगाज
जयपुर। अगले माह 5 मार्च से 14 मार्च तक आयोजित होने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आजादी का 75वें साल का जश्न भी मनाया जाएगा। फेस्टिवल में ऐसे कई सत्र आयोजित किए जाएंगे जो भारत की लोकतंत्र के महत्ता को दर्शायेंगे। फेस्ट में एक सत्र चुनाव प्रक्रिया और लोकतान्त्रिक प्रणाली के पक्ष.विपक्ष पर केन्द्रित होगा जिसके पैनल में देश के भूतपूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त और 'एवरी वोट काउंट्सÓ के लेखक नवीन बी.चावला, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और 'मेकर्स ऑफ मॉडर्न दलित हिस्ट्रीÓ के लेखक गुरु प्रकाश पासवान और सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया के रिटायर्ड जज जस्टिस मदन बीण् लोकुर शामिल होंगे।
ग्रामीण भारत पर होगी चर्चा
लेखक और पत्रकार साकेत सुमन की किताब 'द सायकोलॉजी ऑफ ए पेट्रियट', कवि और अकादमिक मकरंद आर.परांजपे की किताब 'जेएनयू: नेशनलिज्म एंड इंडियाज अनसिविल वार', गुरमेहर कौर की नई किताब 'द यंग एंड द रेस्टलेस:यूथ एंड पॉलिटिक्स इन इंडिया', अकादमिक और लेखक बद्री नारायण की किताब 'रिपब्लिक ऑफ हिंदुत्व: हाउ द संघ इज रिशेपिंग इंडियन डेमोक्रेसी आरएसएसÓ, सामाजिक मानवविज्ञानी मुकुलिका बनर्जी 'फ कल्टीवेटिंग डेमोक्रेसी: पॉलिटिक्स एंड सिटिजनशिप इन अग्रेरियन इंडिया ग्रामीण भारत' पर भी एक सत्र में चर्चा की जाएगी।
लेखक और विकलांगता अधिकार कार्यकर्ता निपुण मल्होत्रा,पत्रकार और उपन्यासकार सीके मीणस और 'द इन्विसिबल मेजोरिटी:इंडियाज एबल्ड डिसेबल्डÓ लिखने वाले वीआर. फिरोज के साथ फेस्ट के प्रोड्यूसर और टीमवर्क आट्र्स के मैनेजिंग डायरेक्टर संजॉय के.रॉय चर्चा करेंगे।
मरयम अस्लानी की नई किताब 'कंटेस्टेड कैपिटल: रूरल मिडिल क्लासेस इन इंडिया' भारत में उभरते ग्रामीण मध्य वर्ग की बात करती है, जो पूरे देश के मध्य वर्ग का एक तिहाई से भी अधिक है। अस्लानी के साथ इस पुस्तक पर संवाद लेखक और भूतपूर्व राजनयिक पवन के वर्मा करेंगे।

वरिष्ठ पत्रकार और इंदिरा: इंडियाज मोस्ट पावरफुल प्राइम मिनिस्टर' की लेखिका सागरिका घोष और पत्रकार नलिन मेहता की नई किताब 'द न्यू बीजेपी: मोदी एंड द मेकिंग ऑफ द वल्र्ड लार्जेस्ट पॉलिटिकल पार्टीÓ पर उनसे चर्चा करेंगी मंदिरा नायर। 1971 में हुए भारत.पाकिस्तान युद्ध पर केन्द्रित किताब 'ऑपरेशन एक्सÓ के लेखक भूतपूर्व नेवी ऑफिसर कैप्टेन एमएनआर सामंत और संदीप उन्नीथन के साथ इतिहासकार कॉमोडोर श्रीकांत बी केंसुर संवाद करेंगे। पुरस्कृत फिल्मकार विनोद कापरी की किताब '1232 किलोमीटर' एक ऐसे ही सफर का दस्तावेज है, जिसमें फिल्मकार ने अप्रवसी मजदूरों के साथ उनके घर तक का सफर तय किया। लेखिका पूजा चंगोइवाला की 'होमबाउंड' एक ऐसे परिवार की दृढ़ता की कहानी कहती है, जिसने अमानवीय परिस्थितियों का सामना किया। इन दोनों से लेखक चिन्मय तुम्बे साधारण लोगों द्वारा झेली गई असाधारण परिस्थितियों पर प्रकाश डालेंगे।
हिंदी साहित्य को समझने का होगा प्रयास
एक सत्र में डॉक्टर,कवि परीक्षित सिंह और लेखक मकरंद आर.परांजपे, लेखिका मालाश्री लाल के साथ संवाद में औरोबिन्दो के दर्शन और उनकी आंतरिक खोज की पड़ताल करेंगे। महान साहित्यकार रामधारी सिंह दिनकर और सुभद्राकुमारी चौहान का लेखन आदर्श और ओजस्व का प्रतिबिम्ब है स्वतन्त्रतापूर्व दिनकर की देशप्रेम से सजी कविताएं। लेखक कवि और संगीतज्ञ यतीन्द्र मिश्र और स्कॉलर लेखक अकादमिक और इतिहासकार त्रिपुरदमन सिंह इन दो महान रचनाकारों की विरासत पर बात करते हुए देशभक्ति की जड़ों में जाएंगे और हिंदी साहित्य को समझने का प्रयास करेंगे।