
JLF 2025: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के तीसरे दिन इस सेशन में स्पीकर्स ने भारत के डिप्लोमेटिक एफर्ट और इंटरनेशनल रिलेशन पर विस्तार से चर्चा की।
बुक ‘क्यू एंड ए’ के लेखक और पूर्व राजनयिक विकास स्वरूप ने भारत के राजनयिक प्रयासों की सफलता और चुनौतियों को साझा किया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के बारे में बात करते हुए कहा कि वह मेरी कहानी के बेस्ट ऑफिसर हैं। इंडिया-श्रीलंका रिलेशन, डिप्लोमेसी, फूड क्राइसिस, कोविड 19 समेत कई विषयों पर भी जोर डाला। इस दौरान पूर्व राजदूत नवतेज सरना ने मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स की भूमिका पर बात की। वहीं, पाकिस्तान में भारत के पूर्व हाई कमिश्नर टी.सी.ए. राघवन ने अपने अनुभव साझा किए। डिप्लोमेट रहीं लक्ष्मी पुरी ने पहली भारतीय महिला राजनयिक सी. बी मुथम्मा के योगदान के बारे में बात की।
सेशन: अमोल पालेकर: द व्यूफाइंडर
स्पीकर: अमोल पालेकर और संध्या गोखले के साथ संजॉय के. रॉय की बातचीत
वैन्यू: फ्रंट लॉनटाइम: सुबह 10 से 10:50
सेशन: हाउ इनोवेशन वर्क्स: एंड वाय लरिशेज इन फ्रीडम
स्पीकर: मैट रिडले के साथ शैलेंद्र राज मेहता की बातचीत
वैन्यू: सूर्य महलटाइम: सुबह 11 से 11:50
सेशन: मास्टरशेफ मैट प्रेस्टन
स्पीकर: मैट प्रेस्टन के साथ वीर सांघवी की
Published on:
02 Feb 2025 08:51 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
