scriptलोगों की मदद के लिए आगे आए जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला | Jaipur lockdown Minister Dr. B. D. Kalla Delivered food to people | Patrika News
जयपुर

लोगों की मदद के लिए आगे आए जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला

जलदाय मंत्री ने जरूरतमंदों के लिए भोजन पैकेट्स की गाड़ी को रवाना किया

जयपुरApr 06, 2020 / 06:52 pm

Deepshikha Vashista

bd_kalla.png
जयपुर। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने सोमवार को जयपुर में सिविल लाईंस स्थित अपने निवास स्थान से कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न स्थितियों में जरूरतमंद, गरीब, बेघर एवं दिहाड़ी मजदूरों को वितरित करने के लिए निम्स ग्रुप की ओर से तैयार भोजन के पैकेट प्रदान किए। उन्होंने भोजन के पैकेट्स की गाड़ी को भी रवाना किया।
डॉ.कल्ला ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विपदा की इस घड़ी में पूरे प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए, इसके लिए सभी लोगों से बढ़ चढ़कर योगदान करने की अपील की है। उनके आह्वान पर सभी स्तरों पर व्यक्ति एवं संस्थाएं मदद के हाथ बढ़ा रहे हैं। पूरे प्रदेश में ऎसे वंचित एवं कमजोर तबकों के लोगों की सहायता के लिए प्रशासनिक मशीनरी, पुलिस के जवान, सामाजिक संगठन, सरकारी कार्मिक, राजनीतिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संस्थाएं, दानवीर, भामाशाह और अलग-अलग वर्गों के लोग खाद्य सामग्री और भोजन के पैकेट्स जरूरतमंदों को पहुंचाने जैसे सेवा कार्यों में तन, मन और धन से जुटे है। उन्होंने ऎसे सभी प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी परोपकार की भावना सराहनीय है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो