
Jaipur rural loksabha result : राजस्थान की जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर बवाल के बाद जीत-हार का फैसला हो गया है। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र ने कांग्रेस के उम्मीदवार अनिल चोपड़ा को 1615 वोटों से शिकस्त दी है। इधर, कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा ने निर्वाचन आयोग को पुन: मतगणना करने मांग की है। बता दें कि हार-जीत में कम अंतर होने की वजह से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने सवाल खड़े किए और धांधली का आरोप लगाते हुए काउंटिंग स्थल पहुंचे।
जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने राव राजेंद्र सिंह तो कांग्रेस ने अनिल चोपड़ा को टिकट दिया। 2008 में परिसीमन के बाद 2009 में हुए आम चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के लाल चंद कटारिया पहले सांसद चुने गए थे। इसके बाद 2014 और 2019 के चुनाव में भाजपा के कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ लगातार दो बार सांसद चुने गए।
जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर इस बार 56.70 % रही। 2014 के आंकड़ों के मुताबिक जयपुर ग्रामीण सीट पर मतदाताओं की संख्या 16,99,462 है, जिसमें 9,06,275 पुरुष और 7,93,187 महिला मतदाता हैं।
Updated on:
04 Jun 2024 05:56 pm
Published on:
04 Jun 2024 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
