scriptकरंट से बच्चे की मौत के बाद खुली आंखें, महापौर ने किया बड़े पार्कों का निरीक्षण | Jaipur Mansarovar Nagar Nigam Park Chike Death Mayor Sheel Dhabhai | Patrika News

करंट से बच्चे की मौत के बाद खुली आंखें, महापौर ने किया बड़े पार्कों का निरीक्षण

locationजयपुरPublished: Jul 16, 2021 04:35:36 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

—अधिकारियों को निर्देश, लाइट संबंधी सभी समस्याओं का तुरंत करे निपटारा—गौरव केसवानी के परिजनों से भी मुलाकात

करंट से बच्चे की मौत के बाद खुली आंखें, महापौर ने किया बड़े पार्कों का निरीक्षण

करंट से बच्चे की मौत के बाद खुली आंखें, महापौर ने किया बड़े पार्कों का निरीक्षण

जयपुर।

मानसरोवर के एक पार्क में करंट से हुई मासूम गौरव केसवानी की मौत के बाद नगर निगम प्रशासन की नींद खुल गई है। कार्यवाहक महापौर शील धाभाई ने शुक्रवार को उद्यान समिति चेयरमैन राखी राठौड़ और उद्यान शाखा के अधिकारियों के साथ पार्कों का निरीक्षण किया। धाभाई ने सभी बड़े पार्क देखे और अधिकारियों को कहा कि लाइट संबंधी कोई भी दिक्कत पार्कों में नहीं होनी चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो।
धाभाई ने केसवानी के घर जाकर उनके परिजनों से मिली और ढांढ़सा बंधाया। धाभाई ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा नगर निगम परिवार उनके साथ है। धाभाई ने विश्वास दिलाया कि उनको पांच लाख रुपए के मुआवजे के साथ कोई स्थायी रोजगार दिलाया जाएगा, ताकि परिवार को आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़े। आपको बताद दें कि बुधवार रात को पार्क में खेलते समय गौरव केसवानी की हाईमास्टर लाइट के खुले तार की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इसके बाद निगम ने दो कार्मिकों को निलंबित भी कर दिया है। हालांकि मुआवजे का प्रावधान नहीं होने से निगम प्रशासन ने कलेक्टर से मुआवजा देने की मांग की है।

ट्रेंडिंग वीडियो