
jaipur Metro Phase 2
जयपुर। गुलाबी नगर के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट मेट्रो फेज-2 को लेकर आइडियाज में आ रहे बार—बार बदलाव से डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) अटक गई है। नवम्बर 2019 में तैयार होने वाली डीपीआर का मार्च 2020 में भी अतापता नहीं है। जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (जेएमआरसी) के अधिकारी जल्द ही मेट्रो फेज-2 की डीपीआर बनने की बात कह रहे हैं। अधिकारियों का जल्द ही कितनी अवधि का होता है ये तय नहीं है। क्योंकि जेएमआरसी प्रशासन जुलाई 2019 से जल्द ही मेट्रो फेज-2 की डीपीआर तैयार होने का दावा करता आया है।
राज्य सरकार ने जुलाई में भेजा था प्रस्ताव
गौतलब है कि राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने जुलाई 2019 में केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था। राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार से 50-50 प्रतिशत निवेश भागीदारी के तहत सहयोग मांगा है। प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए अब जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (जेएमआरसी) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) मिलकर काम कर रहे हैं। लेकिन 8 महीने बाद भी मेट्रो फेज-2 की डीपीआर तैयार नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन जयपुर मेट्रो फेज-2 को लेकर नई डीपीआर तैयार कर रही है। नई डीपीआर नवम्बर 2019 में बनकर तैयार होनी थी, जो अब तक नहीं हुई है। जयपुर मेट्रो फेज-2 की अब तक 2 डीपीआर बन चुकी हैं। पहली डीपीआर वर्ष 2012 में बनी थी। इसके बाद वर्ष 2013 में राज्य में सरकार बदल गई। तत्कालीन सरकार ने वर्ष 2014 में संशोधित डीपीआर बनवाई थी। वर्ष 2018 में फिर राज्य में सरकार बदल गई और अब राज्य सरकार फिर से डीपीआर बनवा रही है।
नई डीपीआर में तय होगा रूट
जयपुर मेट्रो फेज—2 का रूट क्या रहेगा ये नई डीपीआर में तय होगा। जेएमआरसी ने कुछ अर्सा पहले ही एजिस रेल कंपनी से सर्वे रिपोर्ट तैयार करवाई है। एजिस रेल ने मेट्रो फेज—2 रूट की लम्बाई 23.8 किमी से ज्यादा करने का सुझाव दिया है। रिपोर्ट में मेट्रो का रूट सीतापुरा से आगे वाटिका मोड़ तक करने का सुझाव दिया गया। जयपुर मेट्रो के लिए टोंक रोड पर ज्यादा यात्रीभार को देखते हुए इसका मुख्य रूट टोंक रोड पर ही करने का प्रस्ताव दिया है। साथ ही जेएलएन रोड पर एयरपोर्ट को देखते हुए टोंक रोड से जेएलएन रोड पर बीआरटीएस की तर्ज पर मेट्रो का अलग से रूट बनाने का प्रपोजल दिया है। जेएलएन रोड पर अलग से रूट बनाने पर मेट्रो का अंडरग्राउंड स्टेशन स्टेट हैंगर की पार्किंग वाली जगह पर बनेगा। मेट्रो फेज—2 प्रोजेक्ट की लागत कम करने और इसे उपयोगी बनाने के तौर तरीके ढूंढ़ने में जुटी फ्रेंच कंपनी एजिस रेल ने इस बारे में सुझाव दिए हैं।
लाइट मेट्रो कन्सेप्ट पर भी विचार
जयपुर मेट्रो फेज-2 का निर्माण से पहले लाइट मेट्रो कॉन्सेप्ट पर भी विचार हो रहा है। इसमें सिविल वर्क से लेकर प्लेटफॉर्म के आकार को छोटा किया जाना प्रस्तावित है। मेट्रो के अधिकारियों की मानें तो अब भारत सरकार लाइट मेट्रो कॉन्सेप्ट को ही बढ़ावा दे रही है। नए कॉन्सेप्ट से लागत 45 से 50 फीसदी तक कम हो जाएगी। मेट्रो फेज-2 के निर्माण लागत 10,300 रुपए अनुमानित है। जबकि लाइट मेट्रो की लागत घटकर करीबन 5000 करोड़ रुपए हो जाएगी।
निजी निवेशकों ने किया निराश
पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने जयपुर मेट्रो के फेज—2 में निवेश के लिए विदेशी कंपनियों को आमंत्रित किया। सरकार के बुलावे पर चीन, अमेरिका, सिंगापुर, कोरिया और मलेशिया की रेल कंपनियों के प्रतिनिधि जयपुर दौरे पर आए। निवेशक कंपनियों के प्रतिनिधियों ने जयपुर मेट्रो प्रोजेक्ट का प्रजेंटेशन देखा। साथ ही मानसरोवर से चांदपोल तक जयपुर मेट्रो में सफर भी किया। सिंगापुर की कंपनी के प्रतिनिधि तो दो बार जयपुर आए। लेकिन प्रोजेक्ट की 10,300 करोड़ की भारी भरकम लागत को देखते हुए विदेशी कंपनियों ने निवेश से हाथ खींच लिए।
डीपीआर में अब तक ये हुए बदलाव
मेट्रो फेज—2 की संशोधित डीपीआर 2014
अनुमानित लागत — 10,300 करोड़
लम्बाई — 23.8 किमी
एलिवेटेड हिस्सा — 13.808 किमी
अंडरग्राउंड हिस्सा — 9.963 किमी
कुल स्टेशन — 20
अंडरग्राउंड स्टेशन — 07
एलिवेटेड स्टेशन — 13
मेट्रो फेज—2 डीपीआर 2012
अनुमानित लागत — 6,583 करोड़
लम्बाई — 23.099 किमी
अंडरग्राउंड हिस्सा — 5.095 किमी
एलिवेटेड हिस्सा — 18.04 किमी
कुल स्टेशन — 20
अंडरग्राउंड स्टेशन — 05
एलिवेटेड स्टेशन — 15
लाइट मेट्रो आइडिया पर भी विचार
लाइट मेट्रो में पूरा रूट एलिवेटेड प्रस्तावित
करीब 26 किमी होगा मेट्रो रूट
लाइट मेट्रो में 18 मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित
लाइट मेट्रो की लागत — 5 हजार करोड़
Updated on:
04 Mar 2020 12:50 pm
Published on:
04 Mar 2020 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
