7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur News: जयपुर के जौहरी बाजार व चांदपोल बनेंगे मॉडल बाजार, हटेंगे अतिक्रमण

बाजारों में यातायात जाम और पार्किंग की समस्या को लेकर शुक्रवार को व्यापारियों की एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक योगेश दाधीच के साथ बैठक की।

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur news

Patrika Photo

राजधानी जयपुर में जौहरी बाजार और चांदपोल बाजार से अतिक्रमण हटाकर इन्हें मॉडल बाजार बनाया जाएगा। इसे लेकर इसी माह कार्रवाई होगी। बाजारों में यातायात जाम और पार्किंग की समस्या को लेकर शुक्रवार को व्यापारियों की एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक योगेश दाधीच के साथ बैठक हुई। इसमें बाजारों में ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर चर्चा हुई। व्यापारियों ने जाम के लिए अतिक्रमण और ई-रिक्शा की बढ़ती संख्या को कारण बताया।

इस पर बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने पर सहमति बनी। इसके लिए सबसे पहले जौहरी बाजार से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी। इसमें ट्रैफिक पुलिस नगर निगम के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा। इसमें व्यापारियों ने भी सहमति जताई है। इसके बाद चांदपोल बाजार में कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में यहां 11 जनवरी तक अवकाश घोषित, अब बच्चों को सर्दी से मिलेगी राहत; आदेश जारी

व्यापारियों ने उठाई मांग

बैठक में व्यापारियों ने चारदीवारी में ई-रिक्शा की संख्या निर्धारित करने की मांग उठाई। साथ ही अभियान चलाकर अवैध रूप से चल रहे ई-रिक्शा पर कार्रवाई की बात मांग की। साथ ही परकोटे में अंडरपास बनाने की भी मांग उठाई।

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

● बाजार में अतिक्रमण नहीं करने को लेकर व्यापार मण्डल पदाधिकारी दुकानदारों से सम्पर्क करेंगे और दुकानों के बाहर अतिक्रमण नहीं करने देंगे।

● व्यापारी अपने वाहनों को निर्धारित स्थान पर पार्किंग करने के लिए समझाइश करेंगे।

यह भी पढ़ें : भांकरोटा अग्निकांड में जोखिम में थी CM भजनलाल की जान! FSL ने की जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा; जानें कैसे