16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन्मोत्सव पर मोती डूंगरी गणेश मंदिर दर्शनार्थियों के लिए रहेगा बंद

भाद्रपद चतुर्थी पर 10 सितम्बर को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) मनाई जाएगी। इसदिन मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर (Moti Dungri Ganeshji Temple) में गजानन महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। वहीं एक दिन पहले 9 सितम्बर को सिंजारा महोत्सव मनाया जाएगा। हालांकि मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। 9 से 11 सितंबर तक भक्तों के लिए मंदिर के पट बंद रहेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
जन्मोत्सव पर मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर दर्शनार्थियों के लिए रहेगा बंद

जन्मोत्सव पर मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर दर्शनार्थियों के लिए रहेगा बंद

जन्मोत्सव पर मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर दर्शनार्थियों के लिए रहेगा बंद
— मोती डूंगरी गणेशजी के जन्मोत्सव 10 सितम्बर को
— 3 दिन भक्तों के लिए मंदिर के पट रहेंगे बंद
— 9 सितम्बर को सिंजारा महोत्सव

जयपुर। भाद्रपद चतुर्थी पर 10 सितम्बर को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) मनाई जाएगी। इसदिन मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर (Moti Dungri Ganeshji Temple) में गजानन महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। वहीं एक दिन पहले 9 सितम्बर को सिंजारा महोत्सव मनाया जाएगा। हालांकि मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। 9 से 11 सितंबर तक भक्तों के लिए मंदिर के पट बंद रहेंगे। यह निर्णय कोविड 19 के चलते सरकार के निर्देशानुसार श्रीमोती डूंगरी गणेश मंदिर ट्रस्ट की ओर से लिया गया है।

मंदिर महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि मंदिर में 9 सितम्बर को सिंजारा महोत्सव, 10 सितम्बर को गणेश चतुर्थी और 11 सितम्बर को मंदिर भक्तों के लिए बंद रहेगा। उन्होंने भक्तों से अपील भी की है कि सभी भक्त घर पर ही रह कर गणेशजी महाराज का पूजन करें। भक्त मंदिर में शोभायात्राएं नहीं लेकर आये।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग