13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब सरकारी अस्पतालों में भी बनेंगे जन्म प्रमाणपत्र

नगर निगम (Jaipur Municipal Corporation) के साथ अब सरकारी अस्पताल भी बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) बनाए जाएंगे। सरकारी अस्पतालों में जन्मे बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र लोग अस्पताल से ही ले सकेंगे। इसके लिए नगर निगम ने नए निर्देश जारी कर दिए गए है।

less than 1 minute read
Google source verification
अब सरकारी अस्पतालों में भी बनेंगे जन्म प्रमाणपत्र

अब सरकारी अस्पतालों में भी बनेंगे जन्म प्रमाणपत्र

अब सरकारी अस्पतालों में भी बनेंगे जन्म प्रमाणपत्र
- नगर निगम में हुई कार्यशाला, अस्पतालों के प्रतिनिधि हुए शामिल

जयपुर। नगर निगम (Jaipur Municipal Corporation) के साथ अब सरकारी अस्पताल भी बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) बनाए जाएंगे। सरकारी अस्पतालों में जन्मे बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र लोग अस्पताल से ही ले सकेंगे। इसके लिए नगर निगम ने नए निर्देश जारी कर दिए गए है। नगर निगम जयपुर के अधिकारियों ने सभी सरकारी अस्पतालों को वहां जन्म लेने वाले बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र तैयार करने के निर्देश दिए। इसके लिए अस्पताल कार्मिकों को ही उपरजिस्ट्रार के पावर दे रखे हैं, अब उन्हें डिजिटल साइन करने के भी पावर दे दिए गए है। इसके लिए सभी अस्पतालों केा डोंगल रखने के लिए पाबंद कर दिया गया है। अस्पताल डोंगल रखकर सभी जन्म प्रमाण पत्रों पर डिजिटल साइन कर सकेंगे।

बच्चों के जन्म के समय अस्पतालों में माता-पिता का गलत नाम अंकित करने से नगर निगम में रोजाना सैकड़ों लोग जन्मप्रमाण पत्र में संशोधन के लिए घूम रहे थे। इसे लेकर नगर निगम में रोजाना लोगों की भीड़ जुट रही थी। इसे लेकर नगर निगम प्रशासन ने अस्तपालों में हो रही गलती को सुधारने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें शहर के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यशाला में मध्य नाम, उपनाम और निवास स्थान का पता संशोधन करने के लिए आवेदक को अब अस्पताल नहीं भेजा जाएगा, यह काम नगर निगम में ही हो जाएगा। हालांकि नाम या जन्म और मृत्यु की दिनांक में संशोधन के लिए आवेदक को अस्पताल से संशोधित पत्र लाना जरूरी होगा।