31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब चाचा चौधरी और साबू कराएंगे शहर में सफाई, जयपुर नगर निगम का नया प्रयोग

स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम सक्रिय, सफाई के लिए अब नगर निगम ने बच्चों के कॉमिक्स कैरेक्टर चाचा चौधरी और साबू का लिया सहारा, चाचा चौधरी और साबू देंगे सफाई का संदेश

2 min read
Google source verification
अब चाचा चौधरी और साबू कराएंगे शहर में सफाई, जयपुर नगर निगम का नया प्रयोग

अब चाचा चौधरी और साबू कराएंगे शहर में सफाई, जयपुर नगर निगम का नया प्रयोग

अश्विनी भदौरिया / जयपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम की टीमें सक्रिय हो गई हैं। सफाई के लिए अब नगर निगम ने बच्चों के कॉमिक्स कैरेक्टर चाचा चौधरी और साबू का सहारा लिया है। निगम इन कॉमिक्स कैरेक्टरों के माध्यम से शहरवासियों को सफाई का संदेश देगा। जिसके तहत वह चाचा चौधरी और साबू की कॉमिक्स शहर में वितरित करवाएगा। जिसमें चाचा चौधरी और साबू शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश देंगे और सफाई का महत्व बताएंगे। कॉमिक्स में उस टीम को भी दिखाया गया है जो दिल्ली से सर्वे के लिए आएगी और वह शहरवासियों से सवाल-जवाब करेगी।

जयपुर नगर निगम इसके लिए बुकलेट छपवा कर शहर के तमाम स्कूलों में वितरित करेगा। बच्चें इन कॉमिक्सों को पढ़कर घरवालों और आस पड़ौस में स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में बताएंगे। इन कॉमिक्स में चाचा चौधरी साबू से स्वच्छता सर्वेक्षण में पूछे जाने वाले सवाल करेंगे। जिनका जवाब आपको साबू के माध्यम से मिलेंगे। उदाहरण के तौर पर :

1. क्या आपको पता है कि जयपुर स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग ले रहा है।

2. आपके घर आता है और जब ऊपर घर पर आता है तो आपकी परिजन ऊपर में कचरा अलग अलग डालते हैं।

सुबह पांच बजे से हो रही टीम सक्रिय
दो दिन पहले नगर निगम आयुक्त विजयपाल सिंह ने निर्देश दिए हैं। राजधानी दो साल पहले ही खुले में शौच मुक्त हो चुका है, लेकिन दिल्ली से आने वाली टीम के सामने कोई ऐसी स्थिति न पैदा हो जाए, जिससे नम्बर कट जाएं। इसी को देखते हुए नगर निगम की टीम सुबह पांच बजे ही सक्रिय हो जाती है। बाहरी इलाकों के अलावा जवाहर नगर कच्ची बस्ती, ज्योति नगर कच्ची बस्ती, भट्टा बस्ती सहित शहर की अन्य कच्ची बस्तियों में व्यवस्था भी दुरुस्त की गई है। यहां बने सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई होने के साथ-साथ पानी की भी व्यवस्था की जा रही है।

Story Loader