21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur Music Festival and Awards की प्री सेलिब्रेशन पार्टी

Jaipur Music Festival and Awards-शहर की शाम फैशन, म्यूजिक और पार्टी से गुलजार हुई। मौका था जयपुर म्यूजिक फेस्टिवल एंड अवॉड्र्स की प्री सेलिब्रेशन पार्टी का। पार्टी में फैशन डिजाइनर उपासना डोबाल ने अपना पार्टी कलेक्शन डिस्प्ले किया। कार्यक्रम में पूनम मदान, पवन गोयल, सुरेंद्र चतुर्वेदी, हरप्रीत बग्गा, स्वाति जांगिड़, गौरव गौड़ आदि ने शिरकत की।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Oct 10, 2021

Jaipur Music Festival and Awards की प्री सेलिब्रेशन पार्टी

Jaipur Music Festival and Awards की प्री सेलिब्रेशन पार्टी

जयपुर। शहर की शाम फैशन, म्यूजिक और पार्टी से गुलजार हुई। मौका था जयपुर म्यूजिक फेस्टिवल एंड अवॉड्र्स की प्री सेलिब्रेशन पार्टी का। पार्टी में फैशन डिजाइनर उपासना डोबाल ने अपना पार्टी कलेक्शन डिस्प्ले किया। कार्यक्रम में पूनम मदान, पवन गोयल, सुरेंद्र चतुर्वेदी, हरप्रीत बग्गा, स्वाति जांगिड़, गौरव गौड़ आदि ने शिरकत की।
कार्यक्रम के आयोजक एप्पी बी.और संजय सक्सेना ने बताया कि नवंबर के आखिरी हफ्ते में आयोजित होने वाले फेस्टिवल और अवॉड्र्स में इस साल फैशन शो भी खास आकर्षण होगा। साथ ही इस साल कार्यक्रम में रीजनल अवॉड्र्स भी आयोजित होंगेए जिसमें पंजाबीए राजस्थानीए गुजराती आदि म्यूजिक इंडस्ट्री में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को भी अवॉड्र्स से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का पोस्टर लॉन्च और ट्रॉफी रिवीलिंग सेरेमनी १५ अक्टूबर को होगी।।

'मिस्टर राजस्थान 2021' के लिए हुए ऑडिशन
जयपुर।
प्रदेश के टैलेंट को पहचान दिलवाने के लिए 'मिस्टर राजस्थान 2021' मॉडलिंग कॉन्टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत रविवार को राजधानी जयपुर में मॉडल्स के ऑडिशन लिए गए। ए इन्फिनिटी टेकओवर्स, रुद्रव प्रोडक्शन एवं आरके इवेंट की ओर से आयोजित इस ऑडिशन में 18 से 35 साल तक के मेल पार्टिसिपेंट्स ने ब्लैक टी शर्ट, ब्लू डेनिम और बूट्स के कॉम्बिनेशन में अपने टैलेंट व स्किल्स को प्रदर्शित किया। आयोजक अनूप चौधरी ने बताया कि इस ऑडिशन के लिए 1200 एंट्रीज प्राप्त हुई थीं। कोविड गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए सीमित संख्या में ही पार्टिसिपेंट्स को इनवाइट किया गया। जल्द ही कोटा, उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर सहित अन्य शहरों में भी ऑडिशन होंगे। फिनाले नवंबर में होगा। इस ऑडिशन के दौरान मिस्टर इंडिया इंटरनेशनल आकाश चारण, एक्टर अंकित भारद्वाज, सुपरमॉडल मान शेखावत जूरी मेंबर्स के रूप में उपस्थित रहे।