7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर के नए जिला कलक्टर ने सुबह-सुबह किया ऐसा काम, जिसने भी सुना जमकर तारीफ की

Jaipur News : जयपुर के नए जिला कलक्टर ने शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण किया। शनिवार सुबह-सुबह ऐसा काम किया कि जिसने भी सुना जमकर तारीफ की। जानें पूरा क्या है मामला।

2 min read
Google source verification
Jaipur New District Collector Jitendra Kumar Soni did such a thing Early Morning that Everyone Who Heard Praised

जयपुर के नए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी व अन्य

Jaipur News : जयपुर के नए जिला कलक्टर ने शनिवार सुबह-सुबह ऐसा काम किया कि जिसने भी सुना जमकर तारीफ की। हुआ यह कि जयपुर के कई इलाकों में शनिवार को बारिश के चलते जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अलसुबह से ही जलभराव से प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। जितेन्द्र कुमार सोनी ने जवाहर नगर कच्ची बस्ती, टीला नंबर-1,2,5,6 एवं 7, मोती डूंगरी रोड, परकोटा सहित अन्य प्रभावित इलाकों में जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने प्रभावितों से संवाद भी किया।

संपर्क कर त्वरित राहत प्राप्त कर सकती है जनता

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मानसून सीजन के दौरान किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। बाढ़ एवं जलभराव की स्थिति में आमजन किसी भी समय बाढ़ नियंत्रण कक्षों पर संपर्क कर मौके पर त्वरित राहत प्राप्त कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित है जहां दूरभाष नंबर- 0141-2204475, 0141-2204476 पर संपर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें -

Video : क्या अजमेर डूब जाएगा! भारी बारिश का है अलर्ट

राहत व बचाव के कार्य शुरू करवाए

इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित कर राहत एवं बचाव के कार्य शुरू करवाए। जिला कलक्टर ने आमजन से बारिश के दौरान सतर्क एवं सुरक्षित रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में जिले में भारी बारिश होने की संभावना है ऐसे में निचले इलाकों एवं जर्जर भवनों में निवास कर रहे नागरिकों से जिला प्रशासन सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील करता है।

यह भी पढ़ें -

Ganesh Chaturthi : गणपति के प्रिय भोग की जयपुर में धूम, 20 प्रकार के मोदक बना देगी दीवाना