30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मुझे पता है कौन से थाने में गड़बड़ी, नहीं सुधेरे तो कार्रवाई की जाएगी’

राजधानी के नए पुलिस कमिश्नर नियुक्त किए गए बीजू जॉर्ज जोसफ का कहना है कि शहर को सुरक्षित रखने के लिए पुलिस को एक टीम बनकर मुस्तैदी से काम करना होगा। आमजन की जो अपेक्षा है, उसे पूरा करने का प्रयास करूंगा।

2 min read
Google source verification
biju_george_joseph1.jpg

मुकेश शर्मा/जयपुर। राजधानी के नए पुलिस कमिश्नर नियुक्त किए गए बीजू जॉर्ज जोसफ का कहना है कि शहर को सुरक्षित रखने के लिए पुलिस को एक टीम बनकर मुस्तैदी से काम करना होगा। आमजन की जो अपेक्षा है, उसे पूरा करने का प्रयास करूंगा। यहां किस तरह का अपराध होता है, इसकी जानकारी है।

जोसफ कमिश्नर बनने से पहले पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त महानिदेशक (सतर्कता) के पद पर हैं और उन्हें जयपुर कमिश्नरेट के कई थानों के पुलिसकर्मियों की गड़बड़ी करने की शिकायतें मिलती रहती थी। वे बुधवार या गुरुवार को जयपुर कमिश्नर का चार्ज संभालेंगे। इससे पहले पत्रिका की उनसे विशेष बातचीत।

Q. पुलिस पर जमीन विवाद में आरोपियों के पक्ष में कार्रवाई करने के आरोप लगते रहे हैं। इस विवाद से पुलिस कैसे बचेगी?

A. प्रॉपर्टी विवाद में पुलिस दस्तावेज के आधार पर कानूनी कार्रवाई करेगी। पुलिस का काम जमीन पर से कब्जा हटाने या कब्जा करवाने का नहीं है। किसी पुलिसकर्मी की भूमिका लिप्त मिली तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया जयपुर पुलिस कमिश्नर का तबादला, ये दंबग IPS बनाए गए जयपुर पुलिस कमिश्नर

Q. जयपुर में गैंगवार की घटनाएं बढ़ रही हैं, गोलीबारी हो रही है, इन्हें कैसे रोकेंगे?

A. गैंगस्टर या अन्य अपराधी, सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रयास रहेगा गैंगस्टरों को जयपुर में पैर नहीं रखने दें। पुलिस अलग-अलग नहीं, एक टीम भावना के साथ काम करेगी। मुखबिर तंत्र और बीट सिस्टम को मजबूत करेंगे।

Q. चुनाव शांतिपूर्वक करवाने के लिए क्या कदम उठाएंगे?

A. शहर में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्र हैं, चुनाव से पूर्व गहनता से होमवर्क किया जाएगा और चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराएंगे।

Q. गिरोह बढ़ रहे हैं, उनके खिलाफ कैसे कार्रवाई करेंगे?

A. संगठित आपराधिक गिरोह के आरोपी पकड़े जाने के बाद उनके खिलाफ जहां-जहां मुदकमे दर्ज हैं, वहां की पुलिस को सूचना देंगे। ताकि वे एक के बाद एक मामलों में गिरफ्तार होकर अधिक समय तक जेल में ही रहे।

Q. साइबर अपराध बड़ी चुनौती है, आप कैसे लगाम लगाएंगे?

A. साइबर क्राइम चुनौती है। आमजन अपने जीवन में जितनी सावधानी रखता है, उसे साइबर अपराध से बचने के लिए उतनी सतर्कता रखनी होगी।

Q. आपको जयपुर पुलिस की कई शिकायतें मिलीं, अब इन थानों की पुलिस को कैसे सुधारेंगे?

A. मुझे पता है किस थाने की पुलिस क्या गड़बड़ी कर रही है। उनपर विशेष नजर रहेगी। फिर भी गड़बड़ी करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। हालांकि कमिश्नरेट में पहले भी अच्छे अधिकारी थे और आज भी हैं।

Q. आमजन को क्या संदेश देना चाहेंगे?

A. आमजन किसी भी संदिग्ध या अपराधी को देखे तो पुलिस को तुरंत सूचना दें। किराएदारों व नौकरों का पुलिस सत्यापन जरूर करवाएं। ताकि वारदात के बाद मकान मालिक कानूनी कार्रवाई से बच सकें।

Story Loader