जयपुर. जोधपुर में वकील जुगराज सिंह चौहान की दिन दहाड़े हत्या करने के विरोध में शहर के अधिवक्ताओं ने सोमवार को न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। इस कड़ी में दी डिस्ट्रिक्ट्स एडवोकेट बार एसोसिएशन के आह्वान पर शहर की अदालतों में वकीलों ने काम नहीं किया। इस दौरान संपूर्ण न्यायिक कार्य स्थगित रहा। एसोसिएशन के महासचिव गजराज सिंह राजावत ने बताया कि जोधपुर के अधिवक्ता जुगराज सिंह की दिन दहाड़े की नृशंस हत्या के विरोध में एंव एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर सभी वकील न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई सालों से वकील एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही। एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन देगा और मृतक अधिवक्ता को उचित आर्थिक सहायता व अपराधियों को को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग करेगा। इसके साथ प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग भी की जाएगी।