21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लगातार दूसरे दिन जयपुर में रफ्तार का कहर, अब बी-2 बायपास पर ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचला

दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को भगा ले गया, टोंक रोड की तरफ बी-2 बायपास होते हुए दूध लेने जा रहा था मृतक

less than 1 minute read
Google source verification
a6.jpg

जयपुर. मानसरोवर से टोंक रोड को जोडऩे वाले बी-2 बायपास पर गुरुवार सुबह एक ट्रक ने स्कूटी सवार बुजुर्ग को कुचल दिया। ट्रक में फंसकर बुजुर्ग करीब 50 फीट तक घिसटते गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को भगा ले गया। पुलिस ने स्कूटी के नंबर और बुजुर्ग के पास मिले मोबाइल से शव की पहचान की। घटना स्थल पर पहुंचे बुजुर्ग के बेटे को लोगों ने संभाला और ढांढ़स बंधाया।

उपनिरीक्षक छोटू सिंह ने बताया कि हादसे में 61 वर्षीय गंगाधर मूलचंदानी की मौत हो गई। गंगाधर अग्रवाल फार्म पर घर के बाहर ही परचूनी की दुकान करते हैं। गंगाधर गुरुवार सुबह टोंक रोड की तरफ बी-2 बायपास होते हुए दूध लेने जा रहे थे। अंडरपास पार करते ही पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को चपेट में ले लिया। गंगाधर के एक बेटा और दो बेटी हैं। पुलिस ट्रक के नंबरों के आधार पर चालक को तलाश रही है।

गौरतलब है कि बुधवार को मालवीय नगर में डम्पर ने बाइक टैक्सी चालक रविशंकर मीणा को कुचल दिया था, जबकि बाइक पर सवार दीपक गंभीर घायल हो गया था।