
दो अक्टूबर की तैयारी: अब 25 हजार नहीं, 10 हजार पट्टे जारी करेगा जेडीए
जयपुर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के पहले दिन दो अक्टूबर को जेडीए 10 हजार पट्टे जारी करेगा। पृथ्वीराज नगर के चारों जोन को दो—दो हजार पट्टे जारी करने के निर्देश आयुक्त गौरव गोयल ने बैठक में सभी उपायुक्तों को दिए। गुरुवार को जेडीए में हुई बैठक में आयुक्त ने अधिकारियों से पट्टे वितरण में आ रही दिक्कतों पर अंतिम सुझाव भी मांगे। जेडीसी ने उपायुक्तों को निर्देश दिए कि जहां नियमन शिविर लग चुके हैं, वहां ब्याज और पैनल्टी में 100 फीसदी छूट का प्रावधान रखा गया है। मौजूदा नियमन दर से ही पट्टे जारी होंगे। इसका जोन कार्यालय और जन सुविधा केंद्र पर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।
गौरतलब है कि पहले नगरीय विकास विभाग ने जेडीए को 25 हजार पट्टे जारी करने का लक्ष्य दिया था, लेकिन बाद में इसमें जेडीए ने संशोधन करवा लिया। जेडीए को लगता है कि पहले दिन 25 हजार का लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता। हालांकि, अभियान के दौरान एक लाख पट्टे जेडीए जारी करने का दावा कर रहा है।
Published on:
16 Sept 2021 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
