
66 कमरों की अवैध इमारत को किया सील
जयपुर। जेडीए ने मंगलवार को गुर्जर की थड़ी की विश्व नगर कॉलोनी में अवैध रूप से बन रही इमारत को सील कर दिया। इस इमारत में 66 कमरे बनकर तैयार हो गए थे और फर्नीचर लगाए जाने का काम चल रहा था।
प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि यहां तीन भूखंडों को संयुक्त रूप से मिलाकर अवैध व्यवसायिक निर्माण किया जा रहा था।
निर्माणकर्ता ने बिना अनुमोदन और बिना जेडीए की स्वीकृति के बेसमेंट और तीन मंजिला निर्माण कर 66 कमरे तैयार कर लिए। कार्रवाई के दौरान इमारत के प्रवेश द्वारों, सिढ़ियों और लिफ्ट पर ईंटों की दीवार खड़ी कर दी गई।
जेडीए नोटिस देता रहा, फिर भी निर्माण चलता रहा
पहली बार जेडीए ने 24 दिसम्बर, 2019 को नोटिस देकर अवैध निर्माण हटाने को कहा। लेकिन निर्माणकर्ता ने अवैध निर्माण नहीं रोका। स्थानीय लोगों की मानें तो कोरोनाकाल में निर्माण कार्य जारी रहा। स्थानीय लोगों की शिकायत पर 27 अक्टूबर को पुन: नोटिस जारी किया और जब निर्माण कार्य नहीं रोका तो इमारत को सील कर दिया गया।
यहां भी की कार्रवाई
—जोन-10 के क्षेत्राधिकार नारदपुरा रोड पर पशु हटवाड़ा के पास जेडीए स्वामित्व की दो बीघा जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया। यहां लोगों ने कब्जा कर दीवारें खड़ी कर ली थीं।
—जगतपुरा में पामकोर्ट के पास 200 फीट सड़क सीमा में बैरियर, चबूतरा, गुमटी बनाकर कब्जे कर लिए थे। इन सभी कोे हटाकर सड़क मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त कराया।
Published on:
09 Nov 2021 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
