16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

18 बीघा भूमि पर बस रही कॉलोनी को किया ध्वस्त

----

less than 1 minute read
Google source verification
3330.jpg


जयपुर. जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने शुक्रवार अवैध रूप से बस रही कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई की। जोन—12 में बसाई जा रही इस कॉलोनी पर पहले भी जेडीए ने कार्रवाई की थी।
प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि 10 और 27 जून को इसी कॉलोनी पर कार्रवाई की थी। कालवाड़ रोड स्थित रामकुटिया के पास यह कॉलोनी पहले 30 बीघा में सृजित की जा रही थी। अब निर्माणकर्ता इसे 18 बीघा में बसा रहे थे। कार्रवाई के दौरान ग्रेवल की सड़कें और अन्य निर्माण कार्रवाई के दौरान ध्वस्त किए।

कार्रवाई की वसूली भी निर्माणकर्ताओं से
जेडीए 33 निजी खातेदारो के विरूद्ध अवैध कॉलोनियों के ध्वस्तीकरण की वसूली के नोटिस भी जारी किए हैं। इनमें से अब तक दो खातेदारों ने 2.58 लाख रुपए जेडीए कोष में जमा भी कराए हैं।

ये भी कर रहा जेडीए
—कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी विकसित करने व गैर कृषि उपयोग किए जाने के कारण संबंधित निजी खातेदारों के विरूद्ध धारा 175 राजस्थान काश्तकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
—बैक डेट में पट्टा जारी करने वाली सोसायटियों के विरूद्ध रजिस्ट्रार, सहकारिता विभाग को नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही हेतु लिखे जाने की कार्यवाहियां सुनिश्चित की जा रही हैं।