31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्षद बोले: विकास कार्य नहीं हो रहे, महापौर हमारी कोई बात नहीं सुनतीं महापौर: प्रदेश अध्यक्ष की झोटवाड़ा में सक्रियता कुछ लोगों को रास नहीं आ रही

———  

less than 1 minute read
Google source verification
bjp.jpg


जयपुर। ग्रेटर नगर निगम में कार्यवाहक महापौर पर भाजपा के पार्षदों ने ही निशाना साध दिया। प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के जन्मदिन के बहाने एक होटल में बुलाई गई पार्षदों की बैठक में निशाने पर कार्यवाहक महापौर शील धाभाई रहीं। 85 पार्षदों में से 52 पार्षद बैठक में पहुंच भी गए। इनमें से अधिकतर पार्षदों का कहना था कि वार्ड में विकास कार्य नहीं हो रहे। महापौर हमारी बात नहीं सुनतीं। ऐसे में संगठन के पास जाना ही विकल्प बचा है। विरोध करें तो कहीं ऐसा न लगे कि भाजपा ही भाजपा का विरोध कर रही है। पार्षदों का कहना था कि पार्षदों के लिए महापौर रवैया ठीक नहीं है। एक पार्षद पर तो महापौर ने पैसे मांगने तक का आरोप लगा दिया था।
हालांकि, धाभाई ने कहा कि कुछ पार्षदों को प्रदेश अध्यक्ष की झोटवाड़ा में सक्रियता रास नहीं आ रही है। सोमवार को जो कार्यक्रम हुआ, उसके बाद यह विवाद तो होना ही था।

जन्मदिन की तैयारियों को लेकर थी बैठक
प्रदेश अध्यक्ष के जन्मदिन की तैयारियों को लेकर बैठक हुई थी। किसको किस तरह काम करना है। इस पर चर्चा हुई है। यही बताने प्रदेश कार्यालय गए थे।
—जितेंद्र श्रीमाली, अध्यक्ष, भवन निर्माण समिति

मुझे दी है प्रदेश अध्यक्ष ने जिम्मेदारी
भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीमाली पार्षदों को प्रदेश अध्यक्ष के जन्मदिन की तैयारियों की चर्चा को लेकर बुलाया था। इसी वजह से कुछ पार्षद वहां से चले आए थे। प्रदेश अध्यक्ष ने जन्मदिन की तैयारियों की जिम्मेदारी मुझे सौंपी है। मैंने आज मीटिंग भी ली थी।
—शील धाभाई, कार्यवाहक महापौर

Story Loader