18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीएलबी ने मानी गलती, वापस लिया आदेश

-----

less than 1 minute read
Google source verification
डीएलबी ने मानी गलती, वापस लिया आदेश

डीएलबी ने मानी गलती, वापस लिया आदेश

जयपुर। स्वायत्त शासन विभाग ने ग्रेटर नगर निगम के संबंध में 11 अगस्त के आदेश को वापस ले लिया। गुरुवार को डीएलबी निदेशक दीपक नंदी ने दूसरा आदेश निकालकर कहा कि पुराने आदेश को तुरंत प्रभाव से प्रत्याहरित किया जाता है। ऐसा माना जा रहा है कि कोर्ट की अवमानना से बचने के लिए डीएलबी ने अपने कदम वापस खींचे हैं।
दरअसल, 11 अगस्त को स्वायत्त शासन विभाग ने नियम विरुद्ध जाकर ग्रेटर नगर निगम में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कांकरिया को उपायुक्त, स्वास्थ्य बना दिया था। ऐसा ही एक आदेश आठ फरवरी को भी डीएलबी ने किया था। इसके विरोध में राजस्थान नगर पालिका प्रशासनिक सेवा परिषद ने कोर्ट की शरण ली और कोर्ट से स्टे मिला।
गौरतलब है कि 14 अगस्त को पत्रिका ने शीर्षक 'नियम विरुद्ध जाकर बना दिया उपायुक्तÓ से खबर प्रकाशित की थी। इसमें बताया कि किस तरह डीएलबी ने नियम विरुद्ध जाकर आदेश किया है। क्योंकि प्रशासनिक पद पर तकनीकी व्यक्ति को लगाया जाना उचित नहीं है।