
कोरोनाकाल के अनुभव को किया साझा... देश के शहरों में कोरोना काल के दौरान के अनुभव
जयपुर। देश के शहरों में कोरोना काल के दौरान के अनुभव को लेकर आईआईटी, दिल्ली में कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इसमें शुक्रवार को ग्रेटर नगर निगम की कार्यवाहक महापौर शील धाभाई ने जयपुर में कोरोनाकाल के दौरान नगर निगमों की भूमिका के बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि पहले चरण में टीमें बनाकर सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया। निगम के 3600 से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर की भूमिका बेहद खास रही। कोरोना से जिन लोगों की मौत हुई थी, उनका अंतिम संस्कार निगम ने नि:शुल्क करवाया गया। अब तक 2111 शवों का अंतिम संस्कार कोरोना गाइडलाइन के अनुसार किया गया है। इस कार्यक्रम में जयपुर ग्रेटर के अलावा रांची और मुम्बई की महापौर ने भाग लिया था।
खाने से लेकर राशन तक बांटा
कोरोना संक्रमितों और जरूरतमंदों को दो लाख से अधिक खाने के पैकेट निगम के माध्यम से बांटे गए। चार लाख से अधिक सूखे राशन के पैकेट बांटे। लोगों को जागरुक करते हुए पांच लाख से अधिक मास्क बांटे। दोनों निगमों ने कोरोना से बचाव और प्रचार प्रसार में एक करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए हैं।
Published on:
26 Nov 2021 09:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
