26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार के घर में भी टिड्डी दल की दस्तक

  -सिविल लाइन्स में मुख्यमंत्री आवास सहित अन्य मंत्रियों के बंगलों पर मडराते रहे टिड्डियों के झुंड

less than 1 minute read
Google source verification
सरकार के घर में भी टिडï्डी दल की दस्तक

सरकार के घर में भी टिडï्डी दल की दस्तक

जयपुर. राजधानी समेत शहर के बड़े इलाके में टिड्डी दल से आमजन परेशान रहे । इससे सरकार का घर यानी सिविल लाइन्स भी नहीं बच सका। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास से लेकर उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट व अन्य मंत्रियों के आवासों पर भी टिड्डी दल देखे गए। यहां लगे पेड़-पौधों को भी नुकसान पहुंचाया।
पिछले कुछ समय से सरकार टिड्डी दलो को रोकने के लिए काफी प्रयास कर रही है, लेकिन ये प्रयास अब तक नाकाफी ही साबित हुए हैं और सोमवार को राजधानी में कई साल बाद टिड्डियों के झुंड देखने को मिले। हालांकि कुछ घंटों बाद स्थिति सामान्य हो गई। वहीं आस-पास की कॉलोनियों में टिड्डी दल के आ जाने से लोग परेशान दिखाई दिए। कुछ लोगों ने तो आतिशबाजी कर इनको भगाने का भी प्रयास किया।
इधर, कृषि मंत्री लाल चंद कटारिया ने मुरलीपुरा, विद्याधर नगर क्षेत्र में पहुंचकर टिड्डी नियंत्रण के लिए चल रहे कार्यों का जायजा लिया।

टिड्डियों को भगाते दिखे मंत्री
खेल मंत्री अशोक चांदना ने अपने ट्विटर एकांउट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वे टिड्डी दल को भगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने लिखा कि मेरे घोड़ों के फॉर्म हाउस पर टिड्डियों ने हमला कर दिया। सभी ने इनको भगाने का प्रयास किया। उन्होंने अपने ट्वीट में ऑस्ट्रेलिया में लगी आग का भी जिक्र किया। आगे लिखा कि लगता है कि हमसे कुदरत नाराज है। उन्होंने सभी ने प्रकृति को प्राकृतिक रूप में वापस लाने की अपील भी की।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग