
रथयात्रा उत्सव
जयपुर। 23 जून को जगन्नाथ पूरी सहित देशभर में भगवान जगदीश का रथयात्रा उत्सव मनाया जाएगा। हालांकि, केंद्र सरकार की गाइडलाइन के कारण भक्तों को दर्शनों के लिए मंदिरों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस बार शहर में रथ यात्रा भी नहीं निकलेगी इसके कारण भक्तों को भगवान का रथ खींचने का सौभाग्य भी नहीं मिलेगा। लॉकडाउन के चलते इस बार कृष्ण बलराम मंदिर, हरे कृष्णा मूवमेंट जगतपुरा की ओर से चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदर मंदिर से निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा भी इस बार चारदीवारी में देखने को नहीं मिलेगी। इस रथ यात्रा को स्थगित कर दिया है। इस यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते थे और अपने हाथों से भगवान का रथ खींचते थे। संयोजक सिद्धस्वरूप दास ने बताया कि जगतपुरा स्थित मन्दिर में ही पारंपरिक रथ यात्रा निकाली जाएगी और भक्तों को ऑनलाइन दर्शन करवाए जाएंगे। इस्कॉन जयपुर की ओर से भी इस बार भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा नहीं निकाली जाएगी। केवल मंदिर स्तर पर ही इसका आयोजन किया जाएगा।
परंपरागत तरीके से निकलेगी रथयात्रा
आराध्य गोविंद देवजी मंदिर में महंत अंजनकुमार गोस्वामी के सान्निध्य में सुबह सात बजे अभिषेक के बाद गर्भ गृह के पश्चिम द्वार से ठाकुरजी को चांदी के रथ में विराजमान कर निज मंदिर की परिक्रमा कराई जाएगी। महंत परिवार रथ को खींच कर परंपरा का निर्वहन करेगा। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भक्त मंडली हरिनाम संकीर्तन करते हुए चलेगी। रथ उत्सव में केवल मंदिर परिवार के लोग ही शामिल होंगे। मंदिर के प्रबंधक मानस गोस्वामी ने बताया कि श्रद्धालु इस उत्सव के दर्शन मंदिर की वेबसाइट पर ऑनलाइन कर सकेंगे।
आचार्य पीठ श्री सरस निकुंज दरीबा पान में सुबह 10 बजे पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण के सान्निध्य में रथयात्रा उत्सव का आयोजन किया गया। भक्तों को सोशल मीडिया के माध्यम से शृंगार कुंज के साथ रथ यात्रा के दर्शन कराए जाएंग। देवस्थान विभाग के चांदनी चौक स्थित मंदिर श्रीब्रजनिधिजी व आनंदकृष्ण बिहारीजी मंदिर में भी रथोत्सव मनाया जाएगा।
Published on:
17 Jun 2020 09:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
