
राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी) की ओर से युवाओं को विभिन्न योजनाओं के तहत कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। युवाओं को प्रशिक्षण देने का काम ट्रेनिंग पार्टनर कर रहे हैं, लेकिन यहां प्रशिक्षण के नाम पर ट्रेनिंग पार्टनर्स का फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है। लगातार शिकायत मिलने के बाद निगम ने लाइव मॉनिटरिंग शुरू की है। सबसे अधिक फर्जीवाड़ा उपस्थिति के नाम पर किया जा रहा है। ट्रेनिंग पार्टनर्स केन्द्रों में कम युवाओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं, जबकि निगम को अधिक युवाओं की उपस्थिति भेजी जा रही है। इसी प्रकार निगम ने केन्द्रों पर सीसीटीवी अनिवार्य कर दिया है। इससे बचने के लिए केन्द्रों पर कैमरे का डायरेक्शन घुमा रखा है, ताकि लाइव मॉनिटरिंग से बचा सके।
ऐसे सामने आई गड़बड़ी
राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम की ओर से कौशल दर्पण पोर्टल के जरिए निगरानी हो रही है। सभी ट्रेनिंग पार्टनर के यहांं लगे सीसीटीवी कैमरों से लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है। इसमें युवाओं की संख्या, प्रशिक्षण का तरीका, जगह सहित कई बिंदुुओं की जांच की जा रही है। इधर, ट्रेनिंग पार्टनर निगम के एमआइएस पोर्टल पर अपने केन्द्र से संबंधित सूचनाएं भेजते हैं, लेकिन ये सूचनाएं गलत भेजी जा रही हैं। लाइव मॉनिटरिंग के जरिए केन्द्रों की हकीकत सामने आ रही है।
इन योजनाओं के तहत मिल रहा प्रशिक्षण
आरएसएलडीसी की ओर से रोजगार आधारित जन कौशल विकास कार्यक्रम, स्वरोजगार आधारित कौशल शिक्षा महाअभियान और समर्थ योजना के जरिए युवाओं को कौशल और रोजगार देने का काम चल रहा है। ट्रेनिंग पार्टनर इन्हीं योेजना के तहत युवाओं को इंड्रस्टी और स्वरोजगार से जुड़े कोर्स का प्रशिक्षण दे रहे हैं।
फैक्ट फाइल
3000 युवा प्रशिक्षण ले रहे हैं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना में
11,500 युवा जुुड़े हैं रोजगार आधारित जन कौशल विकास कार्यक्रम से
4500 युवा स्वरोजगार आधारित कौशल शिक्षा महाअभियान में ले रहे प्रशिक्षण
4000 युवा समर्थ योजना से जुड़े हैं
300 सेे अधिक ट्रेनिंग पार्टनर सभी युुवाओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं
लगातार शिकायत मिलने के बाद निगम की ओर से लाइव मॉनिटरिंग शुरू की गई है। इस दौरान कई ट्रेनिंग पार्टनर्स की गडबडि़यां सामने आ रही हैं। इन पर कार्रवाई शुरू कर दी है। नियमानुसार इनसे वसूली करेंगे।
भूपेन्द्र यादव, महाप्रबंधक, आरएसएलडीसी
Published on:
26 Feb 2024 08:26 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
