जयपुर. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय इंदिरा गांधीनगर सेवाकेंद्र पर शिवरात्रि धूमधाम से मनाया गया। मुख्य वक्ता के रूप में जयपुर सबजोन इंचार्ज पूनम दीदी ने शिवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य समझाते हुए कहा की हमें रोज शिवरात्रि मनानी चाहिए अर्थात रोज ज्ञान जल की लोटा मस्तक कलश में डालकर अपनी भीतर की काम, क्रोध, लोभ, मोह, अंहकार जैसी बुराइयाें को छोडने का प्रयत्न करना चाहिए। कार्यक्रम में बतौर अतिथि श्रद्धा तिवारी वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंफिनिटी मीडिया थिएटर सोसायटी, अग्र युवा शक्ति की वार्ड संयोजक शालिनी अग्रवाल एवं समाज सेवी अनिता शर्मा मौजूद रहे। अतिथियों के साथ सब ने मिलकर शिव परमात्मा का ध्वज फहराया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। इससे पहले पूनम दीदी ने परमात्मा का ध्वज दिखाकर कलशयात्रा एवं शिव शंकर की झांकी का शुभारंभ किया।