16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कम हुआ सर्दी का असर, तापमान में भी हुई बढ़ोतरी

- नौ को फिर से बारिश के आसार

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Jaya Gupta

Feb 06, 2022

cold wave temperature and weather news alert by mausam vibhag

जयपुर। प्रदेश में तेज धूप के कारण सर्दी का असर कुछ कम हुआ है। इस के कारण तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी वृद्धि हुई है। कुछ जिलों में तो एक रात में तापमान में सात डिग्री तक की वृद्धि हुई। राजस्थान मे ठंडी हवा, गलनभरी सर्दी के साथ ही तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 9 फरवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिससे प्रदेश में फिर मौसम बदलेगा और बरसात होगी। इसके असर से एक बार फिर से सर्दी बढ़ेगी। 9 फरवरी को जयपुर, भरतपुर संभाग और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

जयपुर की बात करे तो दिन के तापमान में दो डिग्री तक की वृद्धि हुई। शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 22.7 डिग्री रहा, वहीं रविवार को तापमान 24.4 डिग्री दर्ज किया गया। रात के तापमान में 0.5 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 9.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आगामी चार-पांच दिनों में मौसम शुष्क रहेगा। सीकर में न्यूनतम तापमान में करीब सात डिग्री तक की वृद्धि दर्ज की गई। एक रात पहले न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री था, वह बढ़कर 10.5 डिग्री पर पहुंच गया।

दिन का तापमान 25 डिग्री से अधिक

अजमेर (26.3), बाड़मेर (28.6), बीकानेर (27.5), चुरू (26.8), जैसलमेर (27.3), जोधपुर (28.0), कोटा (26.7), डबोक (26.4), भीलवाड़ा (26), वनस्थली (25), पिलानी (25), सीकर (25.5), चित्तौडगढ़ (27.6), फलौदी (28.4), सवाईमाधोपुर (25.3), करौली (25.8), नागौर (26.6), टोंक (25.7), बारां (25.5), डूंगपुर (29.2), जालौर (29.1), सिरोही (29), फतेहपुर (28.9) में रविवार को दिन का तापमान 25 डिग्री से अधिक रहा।

प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 26.3............. 10.1
बाड़मेर 28.6............ 12.8
बीकानेर 27.5................ 11.4
चूरू 26.8..................6.0
जयपुर 24.4....................9.6
जैसलमेर 27.3....................12.3
जोधपुर 28.0...................10.3
कोटा 26.7.................9.8
श्रीगंगानगर 20.5................8.7
डबोक 26.4...................6.6
भीलवाड़ा 26.0................5.2
वनस्थली 25.0...............7.8
अलवर 23.6...............5.0
पिलानी 25.0...................7.9
सीकर 25.5.................10.5
चित्तौडगढ़़ 26.7................4.3
फलौदी 28.4.................. 11.0
सवाई माधोपुर 25.3..................6.2
धौलपुर 23.2............. 8.0
करौली 25.8.............2.8
नागौर 26.6..............11.5
टोंक 25.7................9.7
बूंदी 23.9.................8.0
अंता 25.5...................
डूंगरपुर 29.2.................10.0
संगरिया 18.5................8.0
जालौर 29.1................8.7
सिरोही 29.0.................9.8
फतेहपुर 28.9..............7.1


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग