
जयपुर में नाइट मार्केट शुरू होने से पहले ही व्यापारी बैठे सड़क पर, दोपहर बाद खुला बाजार
Jaipur Night Market जयपुर। शहर में नाइट बाजार शुरू होने से पहले ही विरोध शुरू हो गया है। चौड़ा रास्ता में प्रस्तावित नाइट बाजार के विरोध में व्यापारी एकजुट हो गए। व्यापारियों ने सुबह दुकानें नहीं खोली और बाजार बंद कर बाजार में धरने पर बैठ गए। इस दौरान व्यापारियों के साथ स्थानीय निवासी भी विरोध में उतर आए। लोगों ने नाइट बाजार के विरोध में विरोध प्रदर्शन भी किया। दोपहर में स्थानीय विधायक अमीन कागजी और हैरिटेज नगर निगम आयुक्त विश्राम मीणा भी मौके पर पहुंचे। निगम आयुक्त के आश्वासन के बाद व्यापारी माने और ढाई बजे बाद दुकानें खोली।
हेरिटेज नगर निगम ने स्मार्ट सिटी के तहत चौड़ा रास्ता में नाइट बाजार शुरू करने की तैयारी की है, इसके तहत सप्ताह के आखिरी दो दिन बाजार में नाइट बाजार लगाने की तैयारी की है। इसका 27 व 28 अगस्त को ट्रायल भी तय किया, इससे पहले बाजार के व्यापारी और स्थानीय निवासी नाइट बाजार के विरोध में उतर आए। व्यापारियों ने सुबह दुकानें नहीं खोली, बाजार बंद कर धरने पर बैठ गए, उनके साथ स्थानीय निवासी भी धरने पर बैठ गए। लोगों ने चौड़ा रास्ता में नाइट बाजार का विरोध शुरू कर दिया, इसे स्थानीय निवासियों के साथ खिलवाड़ करने जैसा कदम बताया। विरोध बढ़ता देख पुलिस प्रशासन समझाइश करने पहुंचा, लेकिन व्यापारी और स्थानीय निवासी नहीं मानें।
चौड़ा रास्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष सौभागमल का कहना है कि चौड़ा रास्ता में नाइट बाजार नहीं शुरू होने देंगे, इससे व्यापार प्रभावित होगा, वहीं चौड़ा रास्ता निवासी विकास समिति के सेक्रेट्री सुशील कुमार शाह व कोषाध्यक्ष नवरत्न जौहरी कहना है कि नाइट बाजार देर रात तक चलेगा, इससे स्थानीय लोगों का रहना दुभर हो जाएगा, वहीं ट्रेफिक बंद करने से लोगों का आवागमन ही बंद हो जाएगा।
नाइट मार्केट दूसरी जगह शिफ्ट करने का आश्वासन
व्यापारियों और स्थानीय दुकानदारों का विरोध बढ़ता देख स्थानीय विधायक अमीन कागजी मौके पर पहुंचे, उन्होंने भी चौड़ा रास्ता में नाइट बाजार शुरू करने को लेकर व्यापारियों का तर्क सही बताया। वहीं निगम प्रशासन से नाइट बाजार दूसरी जगह शिफ्ट करने को लेकर बातचीत करने की बात कही। इसके बाद मौके पर हैरिटेज नगर निगम आयुक्त विश्राम मीना भी पहुंचे, उन्होंने व्यापारियों से समझाइश की और बाजार को अन्य जगह शिफ्ट करने का आश्वासन दिया, इसके बाद व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोली।
Published on:
25 Aug 2022 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
