
जयपुर में Night Market के लिए जमीन तलाशी, सरकार करेगी तय, कहां कर सकेंगे रात को Shopping
Jaipur Night Market जयपुर। राजधानी में नाइट बाजार के लिए अब नए सिरे से जमीन की तलाश की गई है। हैरिटेज नगर निगम ने नाइट मार्केट के लिए जमीन की तलाश के लिए एक समिति का गठन किया, समिति ने नाइट मार्केट के लिए नई जगह का चयन कर अपनी रिपोर्ट सौंपी है। इसमें जलमहल की पाल, जलेब चौक सहित चार-पांच स्थानों का चयन किया गया है, लेकिन नाइट बाजार कहां लगेगा, इस पर फैसला राज्य सरकारको करना है। समिति की रिपोर्ट को सरकार को भेजा जाएगा।
जयपुर शहर में नाइट ट्यूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नगरीय विकास मंत्रालय की ओर से स्मार्ट सिटी के तहत नाइट मार्केट योजना तैयार की गई है। इसके तहत जयपुर शहर में चौड़ा रास्ता में नाइट मार्केट लगाने के लिए जगह तय की गई, इसके लिए मुख्य सचिव के निर्देश के बाद नगर निगम हैरिटेज ने चौड़ा रास्ता में नाइट मार्केट बनाना प्रस्तावित किया, हालांकि नाइट मार्केट शुरू होने से पहले ही इसका विरोध शुरू हो गया। व्यापारियों ने स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया और बाजार बंद कर दिया, इसके बाद नगर निगम प्रशासन ने चौड़ा रास्ता में नाइट मार्केट की जगह को बदलने का निर्णय लिया।
सरकार के निर्देश के बाद लगेगा नाइट मार्केट
हैरिटेज नगर निगम आयुक्त विश्राम मीना ने बताया कि नाइट मार्केट के लिए जगह चिहिन्त करने के लिए हमने एक समिति बनाई है, समिति ने नाइट मार्केट के लिए शहर में जगह चिहिन्त कर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, इस रिपोर्ट को सरकार को भेजा जाएगा। नाइट मार्केट कहां लगेगा, इस पर आखिरी निर्णय सरकार के स्तर होना है, सरकार से जो निर्देश मिलेंगे, उसके अनुसार नाइट मार्केट लगाया जाएगा।
नाइट मार्केट की इन अफसरों ने जगह तलाशी
- उपायुक्त प्लानिंग, हैरिटेज नगर निगम
- अधिशाषी अभियंता, हैरिटेज नगर निगम
- अधिशाषी अभियंता, जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड
- सहायक अभियंता, हैरिटेज नगर निगम
नाइट मार्केट के लिए समिति ने ये जगह की चिहिन्त
- जलमहल की पाल
- जलेब चौक
- रामनिवास बाग
- न्यू गेट स्थित रामलीला मैदान
Published on:
02 Sept 2022 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
