
राजधानी जयपुर में पार्कों की बदहाली से जनता परेशान है। दिल्ली रोड पर बने जेडीए पार्क का निर्माण सौंदर्यन बढ़ाने के लिए किया गया था।

पार्क में अंग्रेजी व हिंदी में बड़े-बड़े अक्षरों में जयपुर लिखा हुआ है। इससे दूर से ही लोगों को शहर का नाम नजर आ जाता है।

रात के समय इसमें लाइट भी जलती थी, जो काफी आकर्षित लगती है। हालांकि देख-रेख के अभाव में इसमें से लाइटें गायब हो चुकी है।

पार्क में अब छितराई लाइट जलती है। इस कारण पूरा जयपुर लिखा हुआ नहीं नजर नहीं आता है।

देखरेख के अभाव में पार्क में सामान कबाड़ हो गया है। इतना सब होने के बावजूद जिम्मेदारों का मौन रहना समझ से परे है।