18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कभी शान से चमकता था जयपुर, अब बोर्ड में से लाइटें गायब, देखें Photos

राजधानी जयपुर में पार्कों की बदहाली से जनता परेशान है। दिल्ली रोड पर बने जेडीए पार्क का निर्माण सौंदर्यन बढ़ाने के लिए किया गया था।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Dec 11, 2023

jda park jaipur

राजधानी जयपुर में पार्कों की बदहाली से जनता परेशान है। दिल्ली रोड पर बने जेडीए पार्क का निर्माण सौंदर्यन बढ़ाने के लिए किया गया था।

img_20231211_093217.jpg

पार्क में अंग्रेजी व हिंदी में बड़े-बड़े अक्षरों में जयपुर लिखा हुआ है। इससे दूर से ही लोगों को शहर का नाम नजर आ जाता है।

img_20231211_093046.jpg

रात के समय इसमें लाइट भी जलती थी, जो काफी आकर्षित लगती है। हालांकि देख-रेख के अभाव में इसमें से लाइटें गायब हो चुकी है।

img_20231211_093125.jpg

पार्क में अब छितराई लाइट जलती है। इस कारण पूरा जयपुर लिखा हुआ नहीं नजर नहीं आता है।

img_20231211_093153.jpg

देखरेख के अभाव में पार्क में सामान कबाड़ हो गया है। इतना सब होने के बावजूद जिम्मेदारों का मौन रहना समझ से परे है।