16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Paush Bada Festival जयपुर में बिखरी पौष खिचड़े की महक

Paush Bada Festival जयपुर में पौष कृष्ण अमावस्या पर रविवार को शहर के मंदिरों में पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। ठाकुरजी को पौष बड़ा व पौष खीचड़े का भोग लगाया गया। इसके बाद भक्तों ने प्रसादी पाई। कुछ जगहों पर दोना में पौष बड़ा प्रसादी बांटी गई। चांदनी चौक स्थित मंदिर Mandir Shri Anand Krishna Bihari में ठाकुर जी को पौष खिचड़ी का भोग लगाया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Paush Bada Festival जयपुर में बिखरी पौष खिचड़े की महक

Paush Bada Festival जयपुर में बिखरी पौष खिचड़े की महक

Paush Bada Festival जयपुर में पौष कृष्ण अमावस्या पर रविवार को शहर के मंदिरों में पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। ठाकुरजी को पौष बड़ा व पौष खीचड़े का भोग लगाया गया। इसके बाद भक्तों ने प्रसादी पाई। कुछ जगहों पर दोना में पौष बड़ा प्रसादी बांटी गई।

चांदनी चौक स्थित मंदिर श्री आनंद कृष्ण बिहारी जी में ठाकुर जी को पौष खिचड़ी का भोग लगाया गया। Mandir Shri Anand Krishna Bihari के पुजारी मातृ प्रसाद शर्मा ने बताया कि ठाकुरजी का अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण करवाई गई। ठाकुरजी को पौष खिचड़े का भोग लगाया गया। इसके बाद भक्तों ने पंगत में बैठ प्रसादी पाई।

ताड़केश्वर महादेव मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। ताड़कबाबा का आकर्षक शृंगार कर पौष बड़ों का भोग लगाया गया। मंदिर में फूल बंगला झांकी सजाई गई। इस मौके पर भक्तों को दोना में पौष बड़ा प्रसादी बांटी गई।

त्रिपोलिया बाजार तंवर जी का नोहरा स्थित श्री शिव शक्ति हनुमान मंदिर में रविवार को पोष बड़ा महोत्सव मनाया गया। महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम भारती के सानिध्य में शिव शंकर भोले नाथ का हरिहर रूप में आकर्षक श्रृंगार कर हलवे,बड़े, सब्जी पूरी सहित विभिन्न व्यंजनों का भोग लगाया गया। हनुमान जी महाराज, दुर्गा माता, कालीजी, लक्ष्मीजी, गणेश जी सहित विभिन्न विग्रह के भी भोग लगाया गया। महाआरती के बाद श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठ प्रसादी का आनंद लिया। जयकारो और भजनों की स्वर लहरियों के बीच प्रसादी का दौर चलता रहा। इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों के संत महंत, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधियों ने भी भगवान के दर्शन कर पोष बड़ा प्रसादी पाई।