
जयपुर. आगामी विधानसभा चुनावों के साथ दीपावली पर सतर्कता के साथ लगातार कई घंटे ड्यूटी कर पर शांतिपूर्वक माहोल कायम रखने वाली जयपुर कमिश्नरेट पुलिस के लिए स्नेह मिलन समारोह रखा गया। कमिश्नरेट कार्यालय में आयोजित स्नेह मिलन समारोह में कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने सभी पुलिसकर्मियों व अधिकारियों को शुभकामनाएं दी और दीपावली त्योहार की तरह विधानसभा चुनावों में भी सतर्कता व सदभावना के साथ उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने हमेशा अपनी ड्यूटी पूर्ण निष्ठा एवं कत्र्तव्यपरायणता के साथ की। उन्होंने थाना पुलिस के साथ ड्यूटी के चलते जो पुलिसकर्मी स्नेह मिलन समारोह में शामिल न हो सके, उनकी हौसलाअफजाई की। समारोह में एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई, कुंवर राष्ट्रदीप, राहुल प्रकाश, डीसीपी ज्ञानचंद यादव, संजीव नैन, राशि डोगरा डूडी, योगेश गोयल, लक्ष्मण दास सहित एडिशनल डीसीपी, एसीपी और कमिश्नरेट कार्यालय के कर्मचारी शामिल हुए।
डीजीपी ने भी दी बधाई
पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय में गुरुवार को आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह में प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों, अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हर्ष, उल्लास और उमंग का यह पर्व हमें शांति, सद्भाव, प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए पुलिस कर्मियों से पूर्ण सतर्कता और सद्भावना के साथ अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने का आव्हान किया। पुलिस मुख्यालय में आयोजित समरोह में अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए।
Published on:
16 Nov 2023 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
