
Fraud
जयपुर
नशे ओर नशे के सौदागरों के खिलाफ जयपुर पुलिस, खासकर जयपुर नोर्थ पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस के हाथ दो ऐसे बदमाश लगे हैं जो तीस साल से अपराध कर रहे हैं। दो बदमाशों पर कुछ 47 मुकदमें दर्ज हैं।
हर बार गिरफ्तारी के बाद जेल भी भेजा जाता है और जेल से कुछ ही दिनों में जमानत पर आने के बाद फिर से अपराध की दुनिया में पहंुंच जाते हैं। ऐसे दो बदमाशों के खिलाफ अब जयपुर पुलिस बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। दोनो बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली भट्टा बस्ती पुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय विजय उर्फ इल्लू कई थानों का वांटेड हैं। उसने पहला अपराध करीब तीस साल पहले किया था।
उसके बाद से लगातार अपराध कर रहा है। उस पर 29 केस दर्ज हैं। अधिकतर वारदातें भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर और विद्याधर नगर क्षेत्र में की हैं। शराब और अन्य अवैध नशे बेचने के मामले में उसकी काफी समय से तलाश थी। पहले भी शराब और अवैध नशा बेचने के ही कई मामले उस पर दर्ज हैं। दूसरा बदमाश चालीस वर्शीय मोहम्मद राजा है जो बीस साल से लगातार अपराध कर रहा है। उस पर 18 केस दर्ज हैं। लगभग सभी केस अवैध रुप से नशा बेचने के हैं।
Published on:
07 Jul 2021 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
