13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सालों की मेहनत और पाई पाई जोडकर पूरा किया था सपना, चोरों ने कुछ घंटों में ही तोड़ दिया

वहीं राजधानी के भांकरोटा और वैशाली नगर थाना इलाके में भी चोरों ने सूने मकानों को निशाना बनाया है। जयपुर शहर में लगातार बढ़ती चोरी की वारदातों ने लोगों को परेशान कर दिया है।

2 min read
Google source verification
CCTV footage

CCTV footage

जयपुर
राजधानी में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। चोर एक के बाद एक सूने मकानों को निशाना बनाने में लगे हुए हैं। चोरी का ताजा मामला सामने आया है मुहाना थाना इलाके से जहां चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए नगदी, जेवरात, इलेक्ट्रॉनिक आइटम और रसोई के सामान पर हाथ साफ कर दिया। इस संबंध में केसर चौराहा स्थित नारायण सरोवर निवासी तन्मय कोठीवाल ने मुहाना थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया है।

पीड़ित बुधवार को अपने एक मित्र के घर कार्यक्रम में शामिल होने भांकरोटा गया हुआ था। जब वापस लौटा तो मकान का ताला टूटा और सामान बिखरा देख चोरी का पता चला। पीड़ित तन्मय कोठीवाल ने बताया की मेन गेट पर लगा हुआ ताला और सेंट्रल लॉक टूटा हुआ मिला। जब उन्होंने मकान के अंदर जाकर देखा तो दोनों कमरों में सामान अस्त.व्यस्त मिला।

चोरों ने अलमारी के लॉकर को तोड़कर उसमें रखी तकरीबन 40 हजार रुपए की नगदी और सोने.चांदी के जेवरात चुरा लिए। साथ ही चोरों ने कमरे में रखा एक लैपटॉप, एलईडी टीवी और रसोई से दो गैस सिलेंडर, स्टोव बर्नर, पानी की मोटर आदि सामान चुरा लिया। इसी तरह राजधानी के वैशाली नगर थाना इलाके में चोरों ने हनुमान नगर विस्तार में एक सूने मकान को निशाना बनाकर लाखों रुपए की नगदी और जेवरात चुरा लिए। इस संबंध में हनुमान नगर विस्तार निवासी महेंद्र सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि पीड़ित एक शादी में शामिल होने परिवार सहित नागौर गया हुआ था और पीछे से मकान सूना देख चोरों ने मकान के ताला तोड़कर 2.50 लाख रुपए नगद और 2 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात चुरा लिए। इसी प्रकार से राजधानी के सांगानेर सदर थाना इलाके में चोरों ने एक कपड़ा फैक्ट्री को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए का कपड़ा, नकदी और एक मारुति वैन चुराने की वारदात को अंजाम दिया है। वहीं राजधानी के भांकरोटा और वैशाली नगर थाना इलाके में भी चोरों ने सूने मकानों को निशाना बनाया है। जयपुर शहर में लगातार बढ़ती चोरी की वारदातों ने लोगों को परेशान कर दिया है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग