
जयपुर। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने तीन दिन पहले पुलिस हिरासत से आरोपी को छुड़ाने के लिए उत्पात मचाने और हैड कांस्टेबल की वर्दी फाड़ देने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों की घटना स्थल पर परेड करवाई। परेड के दौरान दोनों आरोपी हाथ जोडक़र माफी मांगते नजर आए।
आरोपियों की पैदल परेड के दौरान जुटी भीड़ ने पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए। पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपियों को राजकार्य में बाधा पहुंचाने, पुलिस की वर्दी फाड़ने और हिरासत से आरोपी को छुड़ाने के मामले में गिरफ्तार किया था।
गौरतलब है कि श्याम नगर थाना पुलिस रविवार को किशनबाग से वांटेड गौरव को पकडक़र थाने ला रही थी, तभी किशनबाग निवासी राहुल राय व विजय कुमार राय ने पीछे से आकर पुलिसकर्मियों की कार को रुकवा लिया और गौरव को छुड़ाने का प्रयास किया। सोशल मीडिया पर दोनों के पुलिसकर्मियों का विरोध करने और उत्पात मचाने का वीडियो वायरल हो गया।
Published on:
03 Jun 2025 08:50 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
