17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

24 करोड़ ठगी के मामले में जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 विदेशी युवकों सहित 5 पकड़े; 6 राज्यों में मामले दर्ज

24.3 करोड़ रुपए ठगी की शिकायत साइबर पोर्टल पर आंध्रप्रदेश, उत्तर प्रदेश, केरल, कनार्टक, तमिलनाडू और तेंलगाना में दर्ज है।

jaipur police
फोटो- पत्रिका

जयपुर साइबर थाना पुलिस ने 24 करोड़ रुपए की ठगी करने के मामले में दो विदेशी नागरिको सहित चार जनों को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया सरगना नेपाल का रहने वाला है। पुलिस ने ठगों को जयपुर की एक होटल से पकड़ लिया। चारों ठग दिल्ली से बैंक खाते किराए पर लेने के लिए जयपुर आए थे। जो पोलोविक्ट्री के पास एक होटल में ठहरे हुए थे। पुलिस ने उनके कब्जे से 12 मोबाइल, 1 लैपटॉप, 3 बैंक चैक बुक बरामद की है। 24.3 करोड़ रुपए ठगी की शिकायत साइबर पोर्टल पर आंध्रप्रदेश, उत्तर प्रदेश, केरल, कनार्टक, तमिलनाडू और तेंलगाना में दर्ज है।

डीसीपी (क्राइम) कुंदन कंवरिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी लाल दोर्जे तमांग व सुजल तमांग नेपाल के सिन्धुपाल्चौक, पवन जैन रोहिणी दिल्ली व अब्बु शहमा राखी मार्केट दिल्ली के रहने वाले है। पुलिस को सूचना मिली कि पोलोविक्ट्री के पास होटल संजय पैलेस में कुछ संदिग्ध ठग ठहरे हुए है। सूचना पर इंस्पेक्टर श्रवणकुमार के नेतृत्व में गठित टीमों ने कार्रवाई कर चार आरोपियों को पकड़ लिया।

चायनीज ठगों को कमीशन पर देते खाते

आरोपी लाल दोर्जे साथियों के साथ मिलकर गिरोह बना रखा है। आरोपी ऑनलाइन ट्रेडिंग व गेमिंग फ्रॉड की राशि के लिए कमीशन पर खाते चाइनीज ठगों को देते है। लाल दुर्जे ने पूछताछ में बताया कि उसने कमीशन के तौर पर 40 से 50 लाख रुपए कमाए हैं। आरोपी लाल दोर्जे टेलीग्राम पर चाइनीज लोगों के साथ ग्रुप में जुड़ा था। जो कमीशन के बदले उनके लिए खाते किराए पर लेकर उन्हें देता है।

आरोपी ऑनलाइन ट्रेडिंग व गैमिंग ठगी की राशि प्राप्त करने के लिए कमीशन पर खाता लेकर चाइनीज लोगों को टेलीग्राम पर विभिन्न देशों में विभिन्न कंपनियों के ग्रुप बनाकर खाता उपलब्ध करवाने का काम करते है। जिसके बदले में होने वाले ट्रांजेक्शन राशि का 2 से 5 प्रतिशत तक मुनाफा लेते थे।

यह भी पढ़ें : 2 दिन रुक जा, तेरे पिता जा रहे हैं पैसे की व्यवस्था करने, मां रोते-रोते मिन्नतें करती रही, Video call पर फंदे से लटक गया बेटा