28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस है कि सुधरती नहीं, लो-फ्लोर में बिना टिकट यात्रा करते पुलिसकर्मियों को टोका तो की अभद्रता

जयपुर। शहर की लो-फ्लोर बसों में बिना टिकट यात्रा कर रहे पुलिसकर्मियों का चालक से अभद्रता करने का मामला सामने आया है। दो अलग-अलग मामलों के वीडियो वायरल हुए हैं। इस पर जेसीटीएसएल एमडी की ओर से पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा गया है। पत्र में दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Jaipur City Transport Services Limited

Jaipur City Transport Services Limited

जयपुर। शहर की लो-फ्लोर बसों में बिना टिकट यात्रा कर रहे पुलिसकर्मियों का चालक से अभद्रता करने का मामला सामने आया है। दो अलग-अलग मामलों के वीडियो वायरल हुए हैं। इस पर जेसीटीएसएल एमडी की ओर से पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा गया है। पत्र में दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पत्र में लिखा है कि जेसीटीएसएल की बसों में राजकीय विभाग का कोई भी कर्मचारी नि:शुल्क यात्रा के लिए मान्य नहीं है।

यह भी पढ़ें : जयपुर में लो-फ्लोर व मिडी बसों के 6 रूट बंद, कहीं आपके इलाके से कनेक्टिविटी खत्म तो नहीं..!

निगम की बसों में रोडवेज की ओर से जारी पुलिस ट्रैवल स्मार्ट कार्ड भी नि:शुल्क यात्रा के लिए मान्य नहीं है। इसके बाद भी पुलिसकर्मी बिना टिकट ही बसों में यात्रा कर रहे हैं। एमडी ने पत्र के साथ वीडियो भी भेजे हैं। इस मामले में जेसीटीएसएल (JCTSL) के एमडी अजिताभ शर्मा का कहना है कि आठ श्रेणी में छूट का प्रावधान है। इसमें महिला और स्टूडेंट सहित अन्य शामिल हैं। पुलिस सहित अन्य किसी भी विभाग के कर्मचारी छूट के दायरे में नहीं आते हैं। रोडवेज बस के पास को कुछ पुलिसकर्मी सिटी बस में दिखाते हैं जो गलत है।