1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रताप नगर डबल मर्डर: आरोपियों को कोर्ट ने भेजा जेल, पुलिस ने मांगा था तीन दिन का रिमांड

Jaipur Double Murder Case: प्रतापनगर में यूनिक टावर सोसायटी में रहने वाली श्वेता तिवारी व उसके 21 माह के बेटे श्रीयम की हत्या का मामला

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Deepshikha

Jan 15, 2020

murder accused rohit tiwari.jpg

जयपुर. प्रतापनगर में यूनिक टावर सोसायटी में रहने वाली श्वेता तिवारी व उसके 21 माह के बेटे श्रीयम की हत्या के मामले में बुधवार को आरोपी सौरभ व रोहित को फिर कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा गया। लेकिन कोर्ट ने आरोपियों को रिमांड पर न भेजकर जेल भेज दिया।

मामले के आरोपी सौरभ ने श्वेता का मोबाइल दृव्यवती नदी फेंकना बताया था लेकिन मंगलवार दिनभर की तलाशी के बाद भी नदी से मोबाइल नहीं मिला है। ऐसे में पुलिस ने कोर्ट में पेश कर आरोपियों से पूछताछ के लिए तीन दिन का रिमांड मांगा था।

यह था मामला

गौरतलब है कि जगतपुरा स्थित यूनिक टावर में आई ब्लॉक में फ्लैट नंबर 103 में रहने वाली मूलत: कानपुर निवासी श्वेता की हत्या कर दी और उसके बाद उसके 21 माह के बेटे श्रीयम को उठाकर जाने का मामला सामने आया था। अगले दिन श्रेयम का शव भी फ्लेट के पास खाली जगह में मिला था।

महिला की हत्या मूसली से सिर फोडऩे के बाद गला काट कर की गई थी। मौके पर महिला से संघर्ष के निशान नहीं मिले थे। इस आधार पर पुलिस को इस पूरे प्रकरण में किसी परिचित का हाथ मानकर चल रही है। महिला का पति रोहित मूलत: दिल्ली का रहने वाला है और वह आईओसीएल में मैनेजर है और एयरपोर्ट पर तैनात है। महिला की मोबाइल पर अंतिम बात उसके पति से हुई थी। महिला के पति के मोबाइल पर बच्चे श्रीयम के बदले तीस लाख रुपए की भी फिरौती मांगी गई थी। यह मैसेज श्वेता के मोबाइल से ही भेजा गया था।