
महंगाई के खिलाफ फूटा आक्रोश, जताया विरोध
महंगाई के खिलाफ फूटा आक्रोश, जताया विरोध
— निकाली रैली, विरोध प्रदर्शन, मंत्री कटारिया ने किया रवाना
जयपुर। महंगाई के विरोध में रविवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (Block Congress Committee), वैशाली नगर की ओर से रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन (protest against inflation) किया गया। रैली नेशनल हैंडलूम से रवाना हुई, जो करीब 4 किलोमीटर तक निकाली गई। इस दौरान लोगों का आक्रोश विरोध प्रदर्शन में देखने को मिला, लोग नारेबारी करते हुए चल रहे थे।
वैशाली नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि देश में गैस, पेट्रोल-डीजल एवं आमजन के उपभोग की वस्तुओं की कीमतों में निरंतर हो रही बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ लोगों ने विरोध दर्ज कराया। रैली नर्सरी सर्किल, आम्रपाली सर्किल, गोविंद नगर मोड़, भरत अपार्टमेंट, चित्रकूट बैंक चौराहा होते हुए शालीमार बाग तक पहुंची। इस दौरान लोग महंगाई के खिलाफ नारेबाजी करते एवं आमजन को जागरूक करते हुए विरोध दर्ज कराए रहे थे। महंगाई के खिलाफ रैली को रवाना करते हुए मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि आज पूरे देश में केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई को लेकर भारी आक्रोश है, आमजन की रसोई का बजट बिगड़ चुका है और पेट्रोल-डीजल के भाव में कमी नहीं होने से रोजमर्रा की जरूरत की हर वस्तुओं के दाम बढ़ गए हैं।
Published on:
21 Nov 2021 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
